img-fluid

‘मुझे इस बात की चिंता नहीं…’ शिवराज को क्या मिलेगा नया कामकाज? नड्डा से मुलाकात में हो गया तय!

December 19, 2023

नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. बैठक के बाद शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत की और बताया कि मीटिंग के दौरान किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा, ‘बैठक में नई भूमिका के बारे में चर्चा हुई है. भारतीय जनता पार्टी का काम मेरे लिए मिशन है. पार्टी के अध्यक्ष जैसा तय करेंगे वैसा करूंगा.’

मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद शिवराज सिंह चौहान की बीजेपी में भूमिका तय कर दी गई है. दक्षिण भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा में मेरे कार्यक्रम तय होंगे. वहां जाऊंगा. यात्रा में दक्षिण के कुछ राज्यों में जाने को कहा जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाते उनका मार्गदर्शन मिलता रहता है. विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जेपी नड्डा से बातचीत हुई है.

इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैं कहां रहूंगा ये कभी नहीं सोचता हूं. मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन के संबंध में चर्चा हुई है. आने वाले चुनाव में जो वो भूमिका तय करेंगे, वो मैं करूंगा.


मेरी दिल से इच्छा है कि मध्य प्रदेश के बीमारु राज्य से विकासशील राज्य में लाने के लिए हमने जिन कामों को किया है, सीएम मोहन यादव उसको समृद्धि और ऊंचाइयों पर ले जाएं.’ बता दें कि मध्य प्रदेश में सीएम पद के ऐलान होने के बाद शिवराज सिंह चौहान की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से पहली मुलाकात थी.

वहीं जब सीएम पद का ऐलान हुआ था, तब शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था, ‘दिल्ली जाकर कुछ मांगने से बेहतर है कि मर जाना.’ उन्होंने कहा था कि मैं कभी मांगूंगा नहीं. मुख्यमंत्री पद के नाम की रेस में शिवराज सिंह चौहान सबसे आगे चल रहे थे.

बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में, पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, मैं उसे निभाऊंगा. पार्टी जो भी तय करेगी मैं करूंगा. उन्होंने कहा है कि राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहें. यदि आप किसी बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं, तो यह पार्टी ही है जो निर्णय लेती है. साथ ही उन्होंने अपनी वापसी को लेकर कहा, “राज्य के विधायक दल की पहली बैठक आज होनी है. मेरा वहां रहना जरूरी है. इसलिए, मैं आज वापस जा रहा हूं.”

Share:

हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिलेगा बकाया पैसा, CM मोहन यादव ने मंजूर किए 464 करोड़ रुपए

Tue Dec 19 , 2023
इंदौर: इंदौर (Indore) की बंद पड़ी प्रसिद्ध हुकुमचंद मिल (Hukumchand Mill) के मजदूरों के लिए बड़ी और अच्छी खबर आयी है. हुकुमचंद मिल के मजदूरों (laborers) को उनका बकाया पैसा मिलेगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने मजदूरों को भुगतान के लिए 464 करोड़ रुपए (Rs 464 crore) की राशि मंजूर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved