- भोपाल के हमीदिया अस्पताल का किया औचक निरीक्षण-क्या उज्जैन में भी ऐसा होगा
- गंभीर बीमारी से भर्ती एक माह के बच्चे के परेशान पिता को गले लगा के कहा चिंता मत करना
उज्जैन। कई वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उज्जैन जिला चिकित्सालय तथा देवासगेट बस स्टैण्ड गए थे और वहाँ कई खामियाँ पाई थी लेकिन इसके बाद कुछ नहीं हुआ। नए मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के हमीदिया अस्पताल गए थे तथा अब उम्मीद की जा रही है कि वे उज्जैन में जिला चिकित्सालय तथा बस स्टैण्ड का औचक निरीक्षण करेंगे।
राजधानी भोपाल में विधानसभा सत्र संपन्न होने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव भोपाल के हमीदिया अस्पताल में व्यवस्थाओं का हाल जानने पहुँचे। मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया, जहाँ मुख्यमंत्री ने अलग-अलग विभागों में पहुँचकर व्यवस्थाओं का हाल जाना। हमीदिया अस्पताल पहुँचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से व्यवस्थाओं का हाल जाना। साथ ही उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। औचक निरीक्षण के दौरान डॉ. मोहन यादव अलग-अलग विभागों में पहुँचे, जहाँ उन्होंने मरीजों से सीधा संवाद किया। सीएम मोहन यादव के नायक अंदाज के बाद अब अलग-अलग विभागों में अधिकारी अलर्ट मोड पर नजर आ रहे हैं, जहाँ आगे भी डॉ. मोहन यादव अलग-अलग विभागों के औचक निरीक्षण पर पहुँच सकते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक बच्चे के पिता को गले लगाकर कहा कि किसी प्रकार की चिंता मत करना पूरी तरह बच्चे का इलाज होगा।