• img-fluid

    बन गया माछलिया घाट का बचा 100 मीटर लंबा हिस्सा

  • December 19, 2023

    • कानवाय के लिए नहीं रुकना पड़ेगा, दो-तीन दिन में जनता गुजर सकेगी

    इंदौर। इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट के तहत माछलिया घाट में फोर लेन सडक़ बनाने का काम दो साल के इंतजार के बाद आखिरकार पूरा हो गया है। इसके बनने से घाट सेक्शन का सफर न केवल जल्दी पूरा होगा, बल्कि लोग सुरक्षित तरीके से हाईवे से गुजर सकेंगे। हाईवे बनने से कानवाय के लिए इंतजार करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।


    नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारियों ने बताया कि माछलिया घाट सेक्शन के 100 मीटर लंबे हिस्से में ओवरपास बनाने का काम बीते महीनेभर से हो रहा था, जो अब पूरा हो गया है। दो-तीन दिन में फिनिशिंग पूरे कर नवनिर्मित सडक़ से आम वाहनों की आवाजाही शुरू कर देंगे। बाकी हिस्सों से पहले ही ट्रैफिक शुरू किया जा चुका है। इससे घाट सेक्शन में होने वाले ट्रैफिक जाम और कानवाय की झंझट से लोगों को मुक्ति मिलेगी। माछलिया घाट और सरदारपुर बर्ड सेंचुरी के आसपास 16 किलोमीटर लंबा हिस्सा बनाने में एनएचएआई ने 200 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पहले यह काम इसलिए नहीं हो पाया था, क्योंकि तब वन और पर्यावरण मंत्रालय से जमीन नहीं मिल पाई थी। अफसरों का कहना है कि पहले की तुलना में अब घाट सेक्शन का सफर आधे समय में तय हो सकेगा।

    Share:

    ढाबे पर खाने को लेकर हुआ विवाद एक की हत्या, तीन की हालत गंभीर

    Tue Dec 19 , 2023
    किशनगंज क्षेत्र के ढाबे पर रात को हुई वारदात, पुलिस जांच-पड़ताल में लगी इंदौर। ढाबे पर खाना खाने गए ग्राहकों का ढाबे वाले से विवाद हुआ और विवाद मारपीट तक जा पहुंचा। घटना में एक ग्राहक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है। विवाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved