• img-fluid

    कैसा है संघ का नया भवन, स्वयंसेवकों को भी दिखाएंगे आज से 4 दिन तक आएंगे

  • December 19, 2023

    • कल केवल शहर के चुनिंदा लोगों को ही दिया गया था निमंत्रण

    इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नया प्रांतीय भवन कैसा है और वहां किस तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसको लेकर आज से विभिन्न जिलों के समर्थकों को कार्यालय का भ्रमण कराया जाएगा। आज सुबह द्वारिका जिले के स्वयंसेवक और चुनिंदा पदाधिकारी पंतवैद्य कालोनी पहुंचे और अपने नए भवन को देखा। कल संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबोले की मौजूदगी में संघ के नए प्रांतीय कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संघ और उसके अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी तथा भाजपा संगठन के चुनिंदा लोगों को ही निमंत्रण दिया गया था।


    डॉ. हेडगेवार समिति के सचिव राकेश यादव ने बताया कि आज से विभिन्न जिलों के स्वयंसेवकों को भवन का अवलोकन करवायाजा रहा है। आज सुबह द्वारका जिले के स्वयंसेवक पहुंचे और शाम को महू जिले के स्वयंसेवक आएंगे। वहीं कल ब्रदीनाथ, 21 को जगन्नाथ तो अंतिम दिन रामेश्वरम जिले के स्वयंसेवक और पदाधिकारी आएंगे। अंतिम दिन मातृशक्ति भी यहां पहुंचेंगी। सभी को पूरे भवन का अवलोकन करवाया जाएगा और भवन में शामिल सुविधाओं तथा तकनीक की जानकारी दी जाएगी।

    Share:

    गिरा दिन और रात का पारा, बन रहा रिकार्ड

    Tue Dec 19 , 2023
    परसों रात से भी ठंडी रही कल की रात और बन गई इस मौसम की सबसे सर्द रात इंदौर। शहर में ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन दिनों से तापमान में रोजाना गिरावट हो रही है और इसके साथ ही रोज नया रिकार्ड बन रहा है। कल की रात परसों से भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved