• img-fluid

    बिना कारण नौकरी से निकाले जाने पर सफाईकर्मियों ने एयरपोर्ट पर किया प्रदर्शन

  • December 19, 2023

    80 से ज्यादा कर्मचारियों ने श्रमायुक्त और क्षेत्रीय विधायक से भी की शिकायत, बोले- सालों से कर रहे काम, बिना कारण काम से निकाला, नौकरी नहीं मिली तो कोर्ट जाएंगे

    इन्दौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर साफ-सफाई का काम करने वाली कंपनी के पूर्व कर्मचारियों ने कल विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना था कि वे सालों से एयरपोर्ट पर सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिया गया है और अब उनके सामने जीवनयापन का भी संकट खड़ा हो गया है। [relost]

    प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी एयरपोर्ट पर हाउसकीपिंग का काम करने वाली बीवीजी कंपनी के कर्मचारी रहे हैं, जिन्हें 1 अगस्त से काम से निकाल दिया गया है। इनकी संख्या 80 से ज्यादा है। इनमें महिला और पुरुष दोनों ही शामिल हैं। काम से निकाले जाने का कोई स्पष्ट कारण भी कर्मचारियों को नहीं बताया गया है। इससे परेशान कर्मचारियों ने पूर्व में मंत्री तुलसी सिलावट से भी शिकायत की थी, वहीं हाल ही में कर्मचारियों ने श्रमायुक्त के साथ ही क्षेत्रीय विधायक कैलाश विजयवर्गीय को भी शिकायत की है।

    एयरपोर्ट प्रबंधन और कंपनी एक दूसरे पर ढोल रहे
    कर्मचारियों ने बताया कि जब हमने नौकरी से निकाले जाने का विरोध अपनी कंपनी से किया तो कंपनी ने बताया कि विमानतल प्रबंधन ने पुराने कर्मचारियों को हटाकर नए कर्मचारियों को रखने के आदेश दिए हैं। इस पर जब एयरपोर्ट डायरेक्टर से मुलाकात की तो उन्होंने कहा कि सफाईकर्मियों की नियुक्त कंपनी का काम है, हमने ऐसे कोई आदेश नहीं दिए, आप कंपनी से ही बात कीजिए।

    सफाई में बनाया नंबर 1, कोविड में जान पर खेल किया काम
    कर्मचारियों ने कहा कि हम कई सालों से एयरपोर्ट की साफ-सफाई का काम करते आ रहे हैं। इस दौरान कई बार कंपनियां बदल गईं, लेकिन हम यहां काम करते रहे हैं। हमने ही यहां की साफ-सफाई में इंदौर एयरपोर्ट के नंबर 1 भी बनाया है और कोरोनाकाल के दौरान जान पर खेलकर भी साफ-सफाई का काम किया है और अब हमें बेवजह नौकरी से निकाला जा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि अगर उन्हें दोबारा नौकरी पर नहीं रखा जाता है तो वे एयरपोर्ट अथोरिटी और कंपनी के खिलाफ कोर्ट भी जाएंगे।

    Share:

    मंदिर की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जे, 7 को थमाए बेदखली नोटिस

    Tue Dec 19 , 2023
    खजराना के मारुति मंदिर जमीन के साथ शहरी सीलिंग की जमीन पर भी बन गए मकान, प्रशासन ने कार्रवाई के लिए लिखे पत्र, कल होगा बड़ा रिमूवल इंदौर। खजराना क्षेत्र में देव स्थान, यानी मंदिर के नाम पर दर्ज सर्वे नम्बर 532/1470 और 532/1471 की जमीन पर पिछले कुछ समय से अवैध कब्जे हो गए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved