• img-fluid

    ऑनलाइन शॉपिंग करने Gmail और गूगल सर्च में कंपनी ने जोड़ा नया फीचर

  • December 19, 2023

    gmaनई दिल्‍ली (New Delhi)। गूगल ने पिछले साल नवंबर में जीमेल ऐप में एक नया फीचर (new feature) ‘पैकेज ट्रैकिंग’ नाम से ऐड किया था जो यूजर्स को उनके पार्सल को ट्रैक और डिलीवरी से जुड़ी इनफार्मेशन ऐप को बिना खोले बताता है. अब नए अपडेट के बाद यूजर्स को डिलीवरी लेट होने पर जीमेल में टॉप पर एक मेल दिखेगा जिसमें ये बताया होगा कि डिलीवरी ()delivery कब होगी. ये मेल इनबॉक्स के टॉप में ऑरेंज कलर के सब्जेक्ट के साथ नजर आएगी. इस फीचर की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यूजर्स को प्रोडक्ट की डिलीवरी डेट देखने के लिए मेल्स में नीचे नहीं जाना होगा या सर्च में अपना समय खराब नहीं करना पड़ेगा.



    रिटर्न पॉलिसी की भी मिलेगी जानकारी
    न सिर्फ डिलीवरी ऑप्शन बल्कि जीमेल आपको प्रोडक्ट से जुडी रिटर्न पॉलिसी भी दिखाएगा, साथ ही वेंडर के हिसाब से गाइडलाइन का लिंक भी मेंशन किया गया होगा. कुछ समय पहले जीमेल में गूगल ने मल्टीप्ल जीमेल को डिलीट करने के लिए सेलेक्ट ऑल का ऑप्शन जोड़ा था. इसकी मदद से यूजर्स एक ही समय पर 50 मेल्स को ऐप के माध्यम से डिलीट कर पाते हैं. इससे पहले ये सुविधा केवल वेब वर्जन पर मौजूद थी.

    ब्राउजर में कंपनी ने जोड़ा ये फीचर
    गूगल ने अपने सर्च इंजन में एक नया फीचर, ‘गेट इट बाय 24 दिसंबर’ जोड़ा है. इसकी मदद से जब आप कोई प्रोडक्ट सर्च करेंगे तो इससे आपको वो प्रोडक्ट दिखेंगे जिन्हें आप क्रिसमस से पहले खरीद सकते हैं. ये फीचर कंपनी इसलिए लाई है ताकि लोग समय रहते एक दूसरे के लिए गिफ्ट खरीद पाए और उन्हें टाइम से दे भी पाए. ध्यान दें, बताये गए दोनों फीचर फिलहाल केवल US तक सीमित हैं. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि कंपनी इन्हें कब भारत में लाएगी.

    Share:

    किला मैदान में मिली जमीन, 427 करोड़ से एसटीपी बनेगा

    Tue Dec 19 , 2023
    कई दिनों से जमीन के लिए चल रही थी मशक्कत, मंडी बोर्ड कार्यालय के पीछे प्रशासन ने की आवंटित इन्दौर। नगर निगम (Nagar Nigam) ने शहरभर में दस एसटीपी (STP) बना दिए हैं और 11वें एसटीपी का काम सिरपुर तालाब क्षेत्र में चल रहा है। इसके अलावा किला मैदान क्षेत्र में बनाए जाने वाले एसटीपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved