gmaनई दिल्ली (New Delhi)। गूगल ने पिछले साल नवंबर में जीमेल ऐप में एक नया फीचर (new feature) ‘पैकेज ट्रैकिंग’ नाम से ऐड किया था जो यूजर्स को उनके पार्सल को ट्रैक और डिलीवरी से जुड़ी इनफार्मेशन ऐप को बिना खोले बताता है. अब नए अपडेट के बाद यूजर्स को डिलीवरी लेट होने पर जीमेल में टॉप पर एक मेल दिखेगा जिसमें ये बताया होगा कि डिलीवरी ()delivery कब होगी. ये मेल इनबॉक्स के टॉप में ऑरेंज कलर के सब्जेक्ट के साथ नजर आएगी. इस फीचर की मदद से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले यूजर्स को प्रोडक्ट की डिलीवरी डेट देखने के लिए मेल्स में नीचे नहीं जाना होगा या सर्च में अपना समय खराब नहीं करना पड़ेगा.
ब्राउजर में कंपनी ने जोड़ा ये फीचर
गूगल ने अपने सर्च इंजन में एक नया फीचर, ‘गेट इट बाय 24 दिसंबर’ जोड़ा है. इसकी मदद से जब आप कोई प्रोडक्ट सर्च करेंगे तो इससे आपको वो प्रोडक्ट दिखेंगे जिन्हें आप क्रिसमस से पहले खरीद सकते हैं. ये फीचर कंपनी इसलिए लाई है ताकि लोग समय रहते एक दूसरे के लिए गिफ्ट खरीद पाए और उन्हें टाइम से दे भी पाए. ध्यान दें, बताये गए दोनों फीचर फिलहाल केवल US तक सीमित हैं. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि कंपनी इन्हें कब भारत में लाएगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved