• img-fluid

    कांग्रेस के ‘डोनेट फॉर देश’ कैम्पेन में लॉन्च करते ही आई तकनीकी गड़बड़ी, BJP के नाम से था पहले से रजिस्टर्ड

  • December 19, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस पार्टी (Congress Party’) का ‘डोनेट फॉर देश’ क्राउडफंडिंग कैम्पेन ( ‘Donate for Country’ crowdfunding campaign) लॉन्च (launche) होने के कुछ ही घंटों के भीतर तकनीकी रूप से बाधित हो गया. दरअसल पार्टी ने क्राउडफंडिंग कैम्पेन तो शुरू कर दिया, लेकिन ‘Donate for Desh’ डोमेन को रजिस्टर कराना भूल गई. ‘डोनेट फॉर देश’ डोमेन पहले से ही बीजेपी (BJP) के नाम पर रजिस्टर था. चंदा देने वाले DonateforDesh.org पर क्लिक करने पर भाजपा के डोनेशन पेज पर पहुंच जा रहे थे।


    वहीं DonateForDesh.com यूजर्स को OpIndia वेबसाइट के सब्सक्रिप्शन पेज पर ले जाता है. कांग्रेस के पास ‘डोनेट फॉर देश’ कैम्पेन के लिए जो डोमेन उपलब्ध है वह कांग्रेस के पास donateinc.net है. इसे क्लिक करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पेज खुलता है और कुछ तस्वीरों के साथ 138, 1380, 13800 रुपए डोनेट करने के बारे में कहा गया है. इस बीच कांग्रेस ने भाजपा पर उसकी ‘नकल करने’ और ‘लोगों को भ्रमित करने के लिए फर्जी डोमेन बनाने’ का आरोप लगाया है।

    कांग्रेस नेता और पार्टी की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी द्वारा अपना डोनेशन कैम्पेन शुरू करने के बाद भाजपा ‘घबराहट की स्थिति में है’. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘निरंकुश सत्ता, सारी संस्थाएं, सारे संसाधन, सबसे ज्यादा पैसा पास में होने के बावजूद BJP इतना डरती क्यों है? कांग्रेस ने डोनेशन कैंपेन शुरू किया तो ना सिर्फ घबरा गये बल्कि इनके तंत्र ने फर्जी डोमेन बना कर भ्रमित करना भी शुरू कर दिया. कांग्रेस के 𝐃𝐨𝐧𝐚𝐭𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐃𝐞𝐬𝐡 में आप सिर्फ़ http://donateinc.in के द्वारा ही डोनेट कर सकते हैं. वैसे हमारी नकल करने के लिए धन्यवाद- आपका डर देख कर अच्छा लगा’।

    भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बताया कि डोनेशन कैम्पेन के पहले दिन पार्टी को 1 करोड़ 17 लाख रुपए का चंदा मिला. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के पहले दिन महाराष्ट्र से करीब 23 लाख, राजस्थान से 10 लाख, दिल्ली से 9 लाख, उत्तर प्रदेश से 8 लाख, कर्नाटक से 8 लाख रुपए का चंदा कांग्रेस पार्टी को मिला. अजय माकन ने सभी दानदाताओं को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा, ‘आपका योगदान वंचितों की आवाज को सशक्त बनाता है और समावेशी भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के क्राउडफंडिंग अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जो लोग पार्टी चलाने के लिए अमीर लोगों पर निर्भर रहते हैं तो उन्हें उनकी नीतियों पर चलना होता है. खड़गे ने कहा कि यह पहली बार है कि कांग्रेस लोगों से देश के लिए दान मांग रही है. महात्मा गांधी ने भी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जनता से दान लिया था. कांग्रेस ने कहा, अभियान का उद्देश्य ‘समान संसाधन वितरण और अवसरों से समृद्ध भारत बनाने के लिए पार्टी को सशक्त बनाना’ है।

    Share:

    COVID-19: नए वेरिएंट ने भारत में बढ़ाई टेंशन, केन्द्र ने जारी की एडवाइजरी

    Tue Dec 19 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। दुनियाभर में लाखों लोगों को मौत की नींद सुलाने (Putting millions of people to sleep) वाली महामारी कोविड -19 (Pandemic Covid-19) के नए वैरिएंट JN.1 की भारत में दस्तक (knock in india) के बाद डर फैलने लगा है. इसका पहला मामला केरल में सामने आया जिसके बाद राज्य में कोरोना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved