• img-fluid

    युद्ध के बीच Israel जाएंगे हरियाणा के कामगार, 10 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

  • December 19, 2023

    जेरुसलम (Jerusalem)। इजरायल-हमास जंग (Israel Hamas War) के बीच इजरायली सरकार (Israeli Government) ने भारत (India) से एक लाख कामगारों की मांग (Demand for one lakh workers.) की थी. पिछले महीने इजरायली बिल्डर्स एसोसिएशन (Builders Association) ने कहा था कि उसके अधिकारी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं. इजरायल में कंस्टक्सन सेक्टर में 25 प्रतिशत फिलिस्तीनी नागरिक (25 percent Palestinian citizens) काम करते थे, लेकिन जंग के बाद करीब एक लाख फिलिस्तीनियों को देश से बाहर कर दिया गया।


    इस बीच हरियाणा सरकार इजरायल में नौकरी करने के लिए दस हजार कामगारों को इजरायल भेजेगी. सरकार ने इसके लिए भर्ती भी निकाल दी है. हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने भर्ती निकालते हुए कहा कि हरियाणा सरकार इजरायल में 10 हजार लोगों को नौकरी देना चाहती है. भर्ती नियमों के मुताबिक इस नौकरी के लिए न्यूनतम पात्रता दसवीं है. वहीं कैडिडेट की उम्र 25 से 54 साल के बीच होनी चाहिए. इन कामगारों की सैलरी 6100 निस होगी, यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक 1 लाख 34 हजार रुपये।

    क्या काम आना चाहिए?
    हरियाणा सरकार के विज्ञापन के मुताबिक कामगारों के फ्रेमवर्क, शटरिंग कारपेंटर और आयरन बेंडिंग काम आना चाहिए. इसके अलावा दीवारों और फर्श पर टाइल्स लगाने आना चाहिए. नौकरी देने से पहले कामगारों का इंटरव्यू लिया जाएगा. कंपनी ने कामगारों के अंग्रेजी बोलना अनिवार्य नहीं किया है।

    क्या मिलेगी सुविधाएं?
    हरियाणा सरकार के विज्ञापन के मुताबिक कामगारों को मेडिकल इंशोरेन्स, रहने की सुविधा मिलेगी. हालांकि इसके लिए कामगार को अपनी जेब से पैसा देना होगा. सैलरी के तौर पर मिलने वाला पैसा कामगार के अकाउंट में जमा होगा और तभी दिया जाएगा जब अनुबंध (Contract) पूरा हो जाएगा. इस दौरान कामगार को पैसे का ब्याज भी दिया जाएगा. इस नौकरी के लिए हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है. सरकारी विज्ञापन के मुताबिक, नौकरी पाने के लिए व्यक्ति का पहचान पत्र हरियाणा का होना चाहिए।

    Share:

    MP: मोहन सरकार को लेना पड़ेगा 4200 करोड़ का कर्ज, लाडली बहना ने बिगाड़ा बजट

    Tue Dec 19 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। शिवराज सरकार (Shivraj government) की सबसे पॉपुलर योजना लाडली बहना (Most Popular Scheme Ladli Brahmin) ने प्रदेश का बजट बिगाड़ दिया (spoiled the state budget) है। इस योजना को पूरा करने के लिए नवनियुक्त मोहन सरकार (Newly appointed Mohan government.) को 4200 करोड़ का कर्ज (Loan of Rs 4200 crore) लेना होगा। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved