नई दिल्ली (New Delhi) । इस महीने की शुरुआत में एमजी (MG) ने प्राइस हाइक की घोषणा की थी। कंपनी जनवरी 2024 से अपने मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। कार निर्माता ने अब प्रत्येक मॉडल के लिए मूल्य वृद्धि का खुलासा किया है। इसके मुताबिक एमजी ग्लोस्टर (MG Gloster) की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी होगी। बता दें कि कई कार (car) निर्माता कंपनियां अगले महीने यानि की जनवरी 2023 से अपने कारों की कीमतों में वृद्धि करने वाली हैं, जिनमें एमजी भी शामिल है। आइए एमजी के सभी मॉडल-वाइज प्राइस हाइक की डिटेल्स जानते हैं।
मॉडल-वाइज प्राइस हाइक
जानकारी के मुताबिक, एमजी के पोर्टफोलियो में ग्लोस्टर की कीमत में सबसे ज्यादा 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद ZS EV की प्राइस में 45,000 रुपये तक की वृद्धि होगी। इसके बाद हेक्टर रेंज होगी, जिसकी कीमतें 40,000 रुपये तक बढ़ाई जाएंगी। इसके अलावा MG Astor 25,000 रुपये तक महंगी हो जाएगी। वहीं, कंपनी की सबसे किफायती पेशकश कॉमेट ईवी में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
ये कंपनियां भी करेंगी प्राइस हाइक
अगर आप अगले महीने कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको अगले महीने बड़ा झटका लग सकता है। जी हां, क्योंकि एमजी के अलावा मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, महिंद्रा, स्कोडा, सिट्रोएन, फॉक्सवैगन, BMW और टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियां नए साल पर प्राइस हाइक करने वाली हैं। जी हां, क्योंकि भारतीय बाजार में मौजूद लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां जनवरी 2024 से अपने मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली हैं, जिससे नए ग्राहकों की जेब पर भारी असर पड़ेगा। सभी कंपनियों की बढ़ी हुई कीमतें जनवरी 2024 से लागू हो जाएंगी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved