• img-fluid

    Cyber attack: ईरान में 70 फीसदी गैस स्टेशनों का कामकाज ठप

  • December 19, 2023

    तेहरान (Tehran)। संदिग्ध साइबर हमले (suspected cyber attack) के कारण ईरान (Iran) के 70% गैस स्टेशनों का कामकाज (70% gas stations stopped working) सोमवार को ठप हो गया। सरकारी टेलीविजन चैनल के मुताबिक ‘सॉफ्टवेयर में समस्या’ (‘Problem with software’) के कारण गैस स्टेशन के कामकाज में अनियमितता (Irregularities in functioning of gas station) आ गई। चैनल द्वारा लोगों से आग्रह किया गया कि वह उन गैस स्टेशन पर न जाएं जो अब भी काम कर रहे हैं।


    टाइम्स ऑफ इस्राइल सहित इस्राइली मीडिया ने ‘गोंजेश्के दारांडे’ या ‘प्रेडेटरी स्पैरो’ नामक हैकर समूह के हमले को जिम्मेदार ठहराया है। सरकारी टेलीविजन चैनल ने तेल मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया कि देश में 30% से अधिक गैस स्टेशन अब भी काम कर रहे हैं।

    सरकारी इमारतों की निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे भी हैक
    देश में लगभग 33 हजार गैस स्टेशन हैं। हाल के वर्षों में ईरान के गैस स्टेशन, रेलवे प्रणाली और उद्योगों पर कई बार साइबर हमले हुए हैं। यहां तक कि जेल सहित सरकारी इमारतों की निगरानी के लिए लगाए गए कैमरे भी हैक किए जा चुके हैं। ‘गोंजेश्के दारांडे’ ने 2022 में ईरान के दक्षिण-पश्चिम स्थित एक प्रमुख इस्पात कंपनी की कंप्यूटर प्रणाली को हैक कर लिया था।

    Share:

    यह युद्ध सिर्फ हमारा नहीं US का भी है, हमास पर संपूर्ण जीत हमारा लक्ष्य: नेतन्याहू

    Tue Dec 19 , 2023
    जेरुसलम (Jerusalem)। अमेरिका के रक्षा मंत्री (US Defence Minister) इस्राइल के दौरे (visits Israel) पर हैं। इस दौरान इस्राइली प्रधानमंत्री (Israeli Prime Minister) ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान इस्राइली प्रधानमंत्री (Israeli Prime Minister) ने एक बार फिर दोहराया कि हमास के खिलाफ संपूर्ण जीत हासिल करना ही हमारा लक्ष्य है। यह युद्ध सिर्फ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved