img-fluid

मैंने लगभग 17 साल CM रहते जनता की सेवा की और…शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान

December 18, 2023

भोपाल: मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र (First session of the 16th Assembly of Madhya Pradesh) के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस दौरान पूर्व सीएम चौहान ने नए विधायकों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने तमाम सियासी कयासों के बीच बताया कि वह आज दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें दिल्ली बुलाया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “विधायकों को शुभकामनाएं, पीढ़ी परिवर्तन हुआ है. मोहन यादव सीएम हैं तो उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष हैं. दोनों पक्षों में पीढ़ी परिवर्तन है. इसे सकारात्मक ढंग से लेना चाहिए.” इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने ये भी कहा, “मुझे 17 सालों के राज में आत्मसंतोष और गर्व भी है. स्वाभाविक तौर से राज्य के नागरिक के नाते इच्छा है कि मोहन यादव के नेतृत्व में मुझसे बेहतर काम हो. मोहन यादव, राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा जी को शुभकामना देता हूं.”


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “भाजपा एक मिशन है, जहां पार्टी कहेगी वहां काम करेंगे, पर्यावरण, महिला मेरा प्रिय विषय है. बाल कल्याण का काम करता रहूंगा. भाई का रिश्ता विश्वास का है, मामा का प्रेम का है, संबंध रहेंगे. वहीं सूबे में चल रहीं तमाम सियासी अटकलों के बीच प्रेस वार्ता में शिवराज सिंह चौहान ने ये भी बताया कि आज वह दिल्ली जा रहे हैं. उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुलाया है. दिल्ली में दोनों नेताओं की आज मुलाकात होगी.

Share:

मध्यप्रदेश में शीतलहर से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी, की गई ये अपील

Mon Dec 18 , 2023
भोपाल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया (Health Officer Dr. Sudhir Kumar Dehariya) ने शीतघात व शीतलहर (frostbite and cold wave) को लेकर पर्याप्त सावधानी बरतने की अपील आम नागरिकों से की है। उन्होंने बताया कि शीत ऋतु में वातावरण (climate in winter) का तापमान अत्यधिक कम होने पर शीत लहर का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved