• img-fluid

    ढाबों पर ढूंढ रहे हैं पियक्कड़, सडक़ों पर जम रही है महफिल

  • December 18, 2023

    इंदौर। आबकारी विभाग रात को शहर की होटलों और ढाबों पर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चला रहा है। कल रात भी विभाग ने 14 प्रकरण दर्ज किए, लेकिन दूसरी ओर शहर की सडक़ों पर शराब दुकानों के बाहर खुलेआम सुबह से शराबियों की महफिल सज रही है, जिस पर अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे खड़े नजर आ रहे हैं। आज सुबह 7 बजे भी शहर के मध्य में मालवा मिल चौराहे पर शराब दुकान की खिडक़ी से शराब लेकर सडक़ पर ही खुलेआम लोग शराब पीते नजर आए। यह नजारा रोज देखा जा सकता है। खास बात यह है कि सामने ही पुलिस चौकी भी है, लेकिन न तो आबकारी विभाग और न ही पुलिस ऐसी शराब दुकान या शराबियों पर कार्रवाई करती है।

    एक-दूसरे पर जिम्मेदारी ढोलते अधिकारी
    जब शराब दुकानों के बाहर शराब पीने की बात सामने आती है तो दो ही विभागों की जिम्मेदारी बनती है-पहला आबकारी और दूसरा पुलिस विभाग। लेकिन आबकारी विभाग कहता है कि दुकान के बाहर खुले में शराब पीने पर पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए, जबकि पुलिस कहती है कि शराब दुकान के बाहर दुकान परिसर में अवैध रूप से शराब पिलाने पर आबकारी विभाग को कार्रवाई करना चाहिए। हालांकि दोनों विभाग दुकानदारों से ‘अच्छे संबंध’ बनाए रखने के लिए कार्रवाई से बचते हैं।


    सुबह 8.30 के पहले नहीं खुल सकती शराब दुकान
    आबकारी विभाग के नियमानुसार शहर में कोई भी शराब दुकान सुबह 8.30 के पहले नहीं खुल सकती और रात 11.30 बजे के बाद खुली नहीं रह सकती, लेकिन मालवा मिल शराब दुकान पर पहुंचे शराबी दुकान का शटर बजाकर सुबह 6 बजे से ही दुकान खोलने की मांग करते हैं। दुकानदार भी यहां छोटी सी खिडक़ीनुमा जगह से सुबह से शराब बेचना शुरू कर देता है।

    Share:

    अवैध कॉलोनियों में जल्द मिलेंगे बिजली कनेक्शन, निगम ने भी शुरू की प्रक्रिया

    Mon Dec 18 , 2023
    चुनाव आचार संहिता के चलते नियमितीकरण का काम भी अटक गया था, अब वैध की जाने वाली कॉलोनियों को लेकर फिर प्रक्रिया होगी शुरू इंदौर। अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया जोर-शोर से शासन के आदेश पर निगम ने शुरू की थी और पहली खेप में लगभग 100 कॉलोनियों को वैध किया गया और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved