संसद की सुरक्षा (Parliament Security) में चूक वाली घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दु:ख जाहिर करते हुए कहा कि इस मामले की गहराई में जाना जरूरी है, इसलिए जांच एजेंसियां ( Investigation Agencies) इस घटना पर सख्ती के साथ जांच कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी को ऐसे विषयों पर वाद-विवाद या प्रतिरोध से बचना चाहिए। पीएम मोदी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू ( Interview) में कहा कि, संसद में जो घटना हुई है, वह बहुत दु:खद और चिंताजनक है। इसकी गंभीरता को जरा भी कम नहीं आकंना चाहिए। स्पीकर महोदम ओम बिरला (Speaker Sir Om Birla) गंभीरता के साथ इस मामले को लेकर सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। जांच एजेंसियां सख्ती से जांच कर रही हैं। इसके पीछे कौन-से तत्व हैं और उनके मंसूबे क्या हैं, इसकी गहराई में जाना जरूरी है। हमें एक साथ आकर समाधान के रास्ते खोजने चाहिए। ऐसे विषय पर प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए।
2. 21 को होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, 2024 के आम चुनाव की रणनीति पर हो सकती है चर्चा
कांग्रेस कार्य समिति (congress working committee) की बैठक 21 दिसंबर को बुलाई गई है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने अगले साल के आम चुनाव की रणनीति पर चर्चा करने और भाजपा का मुकाबला करने के लिए अपने चुनाव अभियान को जमीन पर उतारने की योजना तैयार करने के लिए बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के मुख्यालय में होने वाली यह मीटिंग इंडिया गठबंधन (india alliance) की बैठक के दो दिन बाद होगी। बता दें, इंडिया गठबंधन की बैठक 19 दिसंबर को होनी है।
3. 19 दिसंबर को हो सकता है MP की कैबिनेट का विस्तार, इन नेताओं को नहीं मिलेगा मौका
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की नई सरकार (new government) का कैबिनेट विस्तार (cabinet extension) 19 दिसंबर को हो सकता है. इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 दिसंबर को दिल्ली रवाना होंगे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी दिल्ली जाएंगे. बीजेपी के ये पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद कैबिनट विस्तार का फैसला आ सकता है. बताया जाता है कि पार्टी इसे लेकर नए फार्मेट पर काम कर सकती है. एक तरफ पार्टी हर संसदीय क्षेत्र से एक मंत्री दे सकती है, तो दूसरी तरफ कैबिनेट में तीन बार मंत्री रहे नेताओं को फिर मौका नहीं देगी. इस बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कूनो नेशनल पार्क का दौरा टल गया है. वे शाम 4:45 बजे की जगह 3:50 बजे दिल्ली रवाना होंगे. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने उज्जैन संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने इसे लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि अधिकारी फोर लेन, सिक्स लेन सड़कों को बनाते समय कनेक्टिंग सड़कों के लिए उसी समय प्रस्ताव तैयार करें. निर्माण कार्यों को लेकर जिला स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करें. जनप्रतिनिधि भी विकसित भारत संकल्प यात्रा को अपने क्षेत्रों में प्रभावी तरीके से निकालें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (17 दिसंबर) को सूरत डायमंड एक्सचेंज का उद्घाटन किया. इसे ‘सूरत डायमंड बोर्स’ के तौर पर भी जाना जाता है. ये इमारत अब दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस बन गया है. इससे पहले ये उपलब्धि पेंटागन के नाम थी. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है और डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है. सूरत डायमंड बोर्स के अलावा पीएम मोदी ने सूरत एयरपोर्ट के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया है. टर्मिनल भवन अपने सबसे बिजी दौर में भी 1200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को संभालने में सक्षम है. वहीं, सूरत डायमंड बोर्स की इमारत 67 लाख वर्ग फुट से अधिक के क्षेत्र में फैली है जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है. यह सूरत शहर के पास खजोद गांव में स्थित है. सूरत अपनी हीरा इंडस्ट्री के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजकल मोदी की गांरटी की चर्चा हो रही है. पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद, तो इसकी और भी ज्यादा चर्चा हो रही है. यहां के परिश्रमी लोगों ने ‘मोदी की गारंटी’ को सच्चाई में बदलते देखा है और इस गारंटी का उदाहरण ये ‘सूरत डायमंड बुर्स’ भी है. सूरत की डायमंड की अलग चमक है. इसकी पहचान पूरी दुनिया में है. उन्होंने कहा कि सूरत एयरपोर्ट अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन गया है.
संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा (United States and Canada) में खालिस्तान समर्थकों की हत्या की साजिश के हालिया आरोपों का जिक्र करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दोनों मुद्दे एक जैसे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिकियों ने हमें कुछ बातें बताईं हैं. आरोपों के बीच अंतर बताते हुए उन्होंने रविवार (17 दिसंबर) को कहा कि भारत अन्य देशों की ओर से उठाए गए स्पेसिफिक मुद्दों पर गौर करने के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने कहा, “सिर्फ कनाडा ही नहीं, बल्कि किसी भी देश को कोई चिंता है और वह हमें उस चिंता के लिए कुछ इनपुट या कुछ आधार देता है तो हम उस पर विचार करने के लिए हमेशा तैयार है. सभी देश ऐसा करते हैं.” हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक विदेशमंत्री ने कहा कि अमेरिकियों ने कुछ मुद्दे उठाए, लेकिन जरूरी नहीं कि दोनों मुद्दे एक जैसे हों. जब उन्होंने वह मुद्दा उठाया तो अमेरिकियों ने हमें कुछ खास बातें बताईं. अंतरराष्ट्रीय संबंधों में समय-समय पर ऐसी चुनौतियां पैदा हो सकती हैं. इसलिए हमने कनाडाई लोगों से कहा है कि देखिए यह आप पर निर्भर है कि आप क्या चाहते हैं, हम इसे आगे बढ़ाएं, आगे इस पर गौर करें या नहीं,”
जीतू पटवारी (Jitu Patwari) को कांग्रेस ने नया पीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) की जगह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे. जीतू पटवारी 19 दिसंबर (मंगलवार) को पदभार ग्रहण करेंगे. उससे पहले रविवार को उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की. वहीं मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की है. पीसीसी चीफ नियुक्त होने के बाद जीतू पटवारी ने बताया, ”हमारा चुनौती लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करना है. कांग्रेस की विचारधारा हर किसी तक पहुंचनी चाहिए. हम सामूहिक नेतृत्व के साथ काम कर रहे हैं.” वहीं, राहुल गांधी से मुलाकात की तस्वीर ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए पटवारी ने लिखा, ”भारत के महान लोकतंत्र के अमूल्य मूल्यों और लोकतांत्रिक गरिमा की रक्षा के लिए संकल्पित हमारे मार्गदर्शक और वरिष्ठ नेता आदरणीय राहुल गांधी जी से आज मुलाकात की. मध्यप्रदेश के कांग्रेस परिवारजनों में असीम उत्साह है. हम सभी का स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद लेकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे. कांग्रेस के विचारधारा को जन-मन तक पूरी शिद्दत से पहुंचाएंगे.”
7. संसद कांड : मास्टरमाइंड ललित का आत्मदाह का था प्लान, लेकिन इस वजह से हुआ फेल
संसद (Parliament) में सुरक्षा चूक को कुछ दिन बीत चुके हैं, लेकिन इस मामले में अभी भी कई नाटकीय मोड़ सामने आ रहे हैं। आरोपियों (accused) की रणनीति को लेकर तो काफी कुछ पता चल रहा है, ये भी जानकारी मिली है कि पहले स्मोक अटैक (smoke attack) से भी ज्यादा कुछ खतरनाक करने की तैयारी चल रही थी। ये राज भी इस घटना के मास्टरमाइंड ललित (Mastermind Lalit) ने पुलिस को बताया है। असल में 13 दिसंबर को पहले संसद के अंदर स्मोक अटैक की तैयारी नहीं थी। प्लान तो ये था कि दो आरोपी खुद को संसद के अंदर आग लगा लेंगे, यानी कि आत्मदाह करने की कोशिश रहेगी। बड़ी बात ये थी कि आरोपी अपने शरीर पर एक खास किस्म का जेल लगाने वाले थे जिससे जलने के बाद भी उनके शरीर को ज्यादा नुकसान ना पहुंचे और वो सभी बच जाएं। ललित के मुताबिक ये प्लान पूरी तरह तैयार था, लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें वो जेल ही नहीं मिला जो शरीर पर लगाना था। इसी वजह से उस आइडिया को ड्रॉप कर दिया गया और स्मोक बम का संसद में इस्तेमाल हुआ।
8. इस दिन पदभार ग्रहण करेंगे जीतू पटवारी, भोपाल में होगा स्वागत समारोह
मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष (Congress State President in Madhya Pradesh) के पद से कमलनाथ को हटाया गया. उनकी जगह जीतू पटवारी (jeetu patwari) को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं आदिवासी नेता उमंग सिंघार (Tribal leader Umang Singhar) को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया.साथ ही कांग्रेस ने हेमंत कटारे (Hemant Katare) को उप-नेता प्रतिपक्ष बनाया है. मिली जानकारी के अनुसार 19 दिसंबर को जीतू पटवारी पदभार ग्रहण करेंगे. बता दें कि पदभार संभालने से पहले जीतू पटवारी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने जाएंगे. इसके बाद भोपाल (Bhopal) के लिए रवाना होंगे. भोपाल में उनका स्वागत समारोह और पदभार ग्रहण (Welcome ceremony and taking over) होगा. कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद तीनों नेता जीतू पटवारी ,उमंग सिंघार और हेमंत कटारे दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. इस दौरान तीनों नेता शीर्ष नेतृत्व का आभार जताएंगे. बता दें कि 21 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई. 2024 के लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में मिली हार को लेकर चर्चा हो सकती है. 19 दिसंबर को INDIA अलायंस की बैठक के बाद बुलाई गई है CWC की बैठक.
9. राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल गठन को लेकर JP नड्डा के घर भाजपा की बड़ी बैठक
राजस्थान सरकार के मंत्रिमंडल गठन (Cabinet formation of Rajasthan government) को लेकर दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) के घर पार्टी नेताओं की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat), राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी (Rajasthan BJP President CP Joshi), मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma), डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा (Deputy CM Diya Kumari and Premchand Bairwa) समेत अन्य नेता भी मौजूद हैं। नियम के अनुसार राजस्थान में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं। भाजपा भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री, दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बना चुकी है। ऐसे में अब 27 मंत्री और बनाए जा सकते हैं। हालांकि, अभी 20 मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। लोकसभा चुनाव से पहले मंडिमंडल का विस्तार कर एक बार फिर सायासी समीकरण साधे जा सकते हैं।
10. गठबंधन में फिर फंसा पेच! पंजाब में कैसे होगी सीट शेयरिंग? केजरीवाल ने मांगी 13 की 13 सीटें
पांच राज्यों के चुनाव (elections of five states) हो चुके हैं. परिणाम सामने है. बीजेपी ने हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों में बंपर जीत हासिल की है. इस जीत ने विपक्षी दलों के लिए ऐसी स्थिति पैदा कर दी है, जिससे उनमें हड़कंप सा मचा हुआ है. इंडिया गठबंधन के बैनर तले सभी विपक्षी दल एकजुटता (opposition party unity) दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब यही दल चुनावी सभा (election meeting) में और लोगों के बीच पहुंचते हैं तो अपनी ढपली-अपना राग वाली स्थिति हो जाती है. रविवार को पंजाब में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है. 19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन (india alliance) की अहम बैठक होने वाली है और इससे ठीक पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब के लोगों से 13 में से 13 लोकसभा सीटें मांगी है. सीएम केजरीवाल के इस बयान के बाद पंजाब में सीट शेयरिंग कैसे होगी इस पर सवाल है. ऐसे में अंदेशा है कि, पंजाब में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में टकराव बढ़ सकता है. रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान बठिंडा पहुंचे थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved