इंदौर। सरकार के आदेश के बाद कलेक्टोरेट में कलेक्टर सहित ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में इंदौर जिले के ग्रामीण इलाकों के लिए 13 फ्लाइंग स्क्वॉड बनाई गई, जिनमें जिले के 13 थाना प्रभारियों सहित तहसीलदारों और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को शामिल किया गया। इसके बाद ग्रामीण इलाकों में डीजे संचालकों सहित धर्मगुरुओं की बैठक लेकर ध्वनि प्रदूषण से होने वाले नुकसानों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में मौजूद सभी लोगों ने आगे आकर साउंड सिस्टम निकालने की हामी भरी और कुछ धार्मिक स्थलों से साउंड सिस्टम निकाले गए, यह भी तय हुआ है कि जहां सिस्टम लगे हैं, वहां ध्वनि प्रदूषण का ध्यान रखते हुए कम आवाज में इन्हें चलाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved