• img-fluid

    PM मोदी और ओमान के सुल्तान ने की गाजा पर चर्चा, इस समाधान पर हुए सहमत

  • December 17, 2023

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओमान के सुल्तान हेथम बिन तारिक ने शनिवार को नई दिल्ली में अहम बैठक हुई. अपनी बातचीत के दौरान दोनों देशों के नेताओं ने लगभग दस प्रमुख क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर खास बातचीत की, साथ ही जल्द से जल्द एक व्यापार समझौते को समाप्त करने पर जोर दिया है. इसके अलावा पीएम मोदी और सुल्तान तारिक के बीच इजराइल-हमास युद्ध के विषय में भी अहम बातचीत हुई.

    इजरारल-हमास युद्ध की विभीषिका के बीच शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओमान के सुल्तान हेथम बिन तारिक के बीच अहम बैठक हुई, जिसमें दोनों देशों के सम्बंधों और साथ ही गाजा में बिगड़ते हालातों पर बातचीत हुई.

    विदेश सचिव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान इस बैठक को काफी व्यापक और रचनात्मक बताया. भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर परंपरागत क्षेत्रों के अलावा कई नए सेक्टर्स में भी सहमति और सहयोग की नींव रखी गई. भारत-ओमान जॉइंट विजन: पार्टनरशिप फॉर फ्यूचर पर सहमति बनी.


    उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और ओमान के सुल्तान ने समुद्री क्षेत्र, कनेक्टिविटी, ग्रीन एनर्जी उत्सर्जन, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य, पर्यटन और कृषि सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की दिशा में दोनों देशों के संयुक्त प्रयासों पर भी चर्चा की. पीएम मोदी और सुल्तान तारिक ने भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने के बारे में भी बात की.

    सुल्तान हैथम बिन तारिक आज से तीन दिन की भारत की राजकीय यात्रा पर हैं. सुल्तान हैथम बिन तारिक की भारत की यह पहली राजकीय यात्रा है. पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में पूरी गर्मजोशी के साथ सुल्तान तारिक का स्वागत किया और कहा कि इस बैठक में दोनों देशों के बीच सम्बंधों को और बहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. यह आने वाले सालों में द्विपक्षीय संबंधों की रूपरेखा तय करेगा.

    पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत-ओमान संबंधों के लिए ये ऐतिहासिक दिन है, सुल्तान 26 साल बाद भारत की राजकीय यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में मैं भारत के लोगों की ओर से आपका स्वागत करता हूं.”

    भारत और ओमान सल्तनत रणनीतिक साझेदार हैं और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंध पिछले कुछ वर्षों में बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने फरवरी 2018 में ओमान का दौरा किया था। दोनों देश रणनीतिक साझेदार हैं और दोनों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश में पिछले कई सालों में अच्छी खासा इजाफा हुआ है। साथ ही खाडी क्षेत्र में ये भारत का करीबी पार्टनर है. ओमान में 7 लाख से ज्यादा भारतीय रहते हैं.

    Share:

    नागपुर की सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में ब्लास्ट, 9 लोगों की दर्दनाक मौत

    Sun Dec 17 , 2023
    बाजार गांव: महाराष्ट्र में नागपुर के बाजार गांव में एक बड़ा धमाका हुआ है. यह धमाका सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में हुआ है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत होने की खबर है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बताया जा रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved