नई दिल्ली। अब कांग्रेस (Congress) पार्टी चंदा जुटाने के लिए क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत करने जा रही है. कांग्रेस ने इस अभियान का नाम ‘डोनेट फॉर देश’ रखा है. 18 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress president Mallikarjun Kharge) दिल्ली से इसकी शुरुआत करेंगे. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस वार्ता कर शनिवार (16 दिसंबर) को इसकी जानकारी मीडिया को दी. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अपने ऑनलाइन क्राउड फंडिंग अभियान ‘डोनेट फॉर देश’ लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह पहल 1920-21 में महात्मा गांधी के ऐतिहासिक तिलक स्वराज कोष से प्रेरित है. इस अभियान का उद्देश्य एक श्रेष्ठ भारत बनाने में कांग्रेस पार्टी को सशक्त करना है. यह अभियान ‘बेहतर भारत के लिए दान’ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) की 138 साल की यात्रा का जश्न है.
‘138 रुपये के गुणक में लिया जाएगा दान’
केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 138 वर्ष पूरे होने पर पार्टी देशवासियों से 138 रुपये के गुणक (138 रुपये, 1,380 रुपये, 13,800 रुपये, या अधिक) दान करने के लिए अनुरोध करती है, ताकि कांग्रेस पार्टी एक बेहतर भारत के लिए काम कर सके. कांग्रेस ने इस ऑनलाइन क्राउडफंडिंग के लिए दो चैनल बनाए हैं. इनमें एक समर्पित ऑनलाइन पोर्टल donate.in और आधिकारिक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस वेबसाइट www.inc.in शामिल हैं.
28 दिसंबर तक चलेगा दान अभियान
यह अभियान कांग्रेस के स्थापना दिवस 28 दिसंबर तक ऑनलाइन होगा, जिसके बाद यह अभियान जमीनी स्तर पर शुरू किया जाएगा. इसके तहत पार्टी से जुड़े स्वयंसेवी घर-घर जाएंगे और प्रत्येक बूथ में कम से कम 10 घरों को लक्षित करके हर घर से कम से कम 138 रुपये का अंशदान सुनिश्चित करेंगे. वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि पार्टी के राज्य स्तर के पदाधिकारियों, निर्वाचित प्रतिनिधियों, जिला अध्यक्षों, प्रदेश अध्यक्षों और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पदाधिकारियों को कम से कम 1,380 रुपये का योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
’28 दिसंबर को नागपुर में होगी कांग्रेस की रैली’
138वें स्थापना दिवस के मौके पर 28 दिसंबर को नागपुर में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में बताया कि कांग्रेस पार्टी के 138वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 28 दिसंबर को नागपुर में एक विशाल रैली आयोजित की जाएगी. जिसमें लाखों लोग शामिल होंगे. वहीं इस दौरान कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि जो लोग आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं, उन्हें भारतीय नागरिक होना चाहिए और उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. दानदाताओं को दान प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved