भोपाल: शौर्य दिवस के अवसर पर शनिवार (16 दिसंबर) को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजधानी भोपाल के शौर्य स्मारक पहुंचे. यहां सीएम मोहन यादव ने भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान शहीद हुए भारत के सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “शौर्य दिवस, हम सभी के लिए आज का दिन विशेष है. भारत के गौरव का दिवस है. भारत ने आज ही के दिन पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी और पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांटकर पूर्व पाकिस्तान और पश्चिमी पाकिस्तान बना दिया था.”
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “इस युद्ध में सेना ने सरकार के आदेशों का पालान करते हुए पराक्रम की पराकाष्ठा दिखाते हुए अंजाम तक पहुंचाया है. इस दौरान तीनों ही सेनाओं ने चाहे वह जल सेना, थल सेना और वायु सेना ने 93 हजार सैनिकों को बंदी बनाकर उनके पूरे प्लान को फेल कर दिया था.” उन्होंने कहा कि “आज के विशेष मौके पर मैं भारत के बलिदानी सैनिकों का भी स्मरण करना चाहूंगा कि जिन्होंने भारत को ये गौरवशाली क्षण दिया है. हमें हमारी सेना पर गर्व है.”
‘पीएम मोदी की इच्छा है हम अच्छा काम करें’
सीएम डॉ. मोहन यादव ने विकसित भारत यात्रा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की इच्छा है कि हम और अच्छा काम करें. उन्होंने काम के प्रति जो दृष्टि दी है उसकी वजह से भारत ने दुनिया में अपनी अच्छी स्थिति बनाई है. इसी काम को आगे बढ़ाते हुए जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसलिए विकसित भारत की कल्पना करते हुए रथ यात्रा निकाली जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है ताकि प्रत्येक वर्ग तक शासन की इन योजनाओं का लाभ मिल सके.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved