नई दिल्ली (New Delhi)। Belagavi Stripping Case-भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कर्नाटक इकाई बेलगावी में एक महिला से मारपीट और उसे निर्वस्त्र अवस्था में घुमाने की घटना को लेकर शनिवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन (Statewide protests) कर रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कर्नाटक के बेलगावी कांड पर राजनीति तेज होते हुए नजर आई है। महिला को नग्न कर घुमाने के इस मामले में शनिवार (16 दिसंबर, 2023) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का राज्यव्यापी प्रदर्शन है। बीजेपी चीफ जेपी ने इसके अलावा केस के लिए पांच सदस्यों वाली फैक्ट-फाइंडिंग (तथ्यान्वेषी) कमेटी बनाई है। समिति को उस गांव का दौरा करने और एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश है, जहां यह पूरी घटना हुई थी।
राज्य भाजपा अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र के मुताबिक, ”फैक्ट-फाइंडिंग समिति शनिवार को बेलगावी का दौरा करेगी। पार्टी सांसद अपराजित सारंगी, सुनीता दुग्गल, रंजीता कोहली, लॉकेट चटर्जी और बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव आशा लक्रा पीड़िता से मुलाकात करेंगे। भाजपा इस मामले को गंभीरता से ले रही है।”
वह आगे बोले, ”सीएम सिद्दारमैया ने पीड़िता से मुलाकात नहीं की है। गृह मंत्री जी. परमेश्वर को छोड़कर, किसी भी कांग्रेस नेता ने वहां जाने की जहमत नहीं उठाई। यहां तक कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने भी इस मामले में ढिलाई के लिए राज्य सरकार को फटकार लगाई है।” वहीं, नड्डा ने बताया कि जब से कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई है, तब से राज्य में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध हो रहे हैं।
हालांकि, घटना के बाद कांग्रेस सरकार ने पीड़िता के लिए पांच लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है, जबकि बेलगावी जिला कानूनी प्राधिकरण उसे 50,000 रुपए देगा। उधर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि नड्डा बेलगावी घटना का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रहे हैं। वह बोले कि भाजपा शासन के तहत कर्नाटक में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के कई मामले देखे गए लेकिन नड्डा उन सभी को भूल गए हैं।
सीएम के मुताबिक, “हालांकि, अब नड्डा ने अचानक टिप्पणी की है और घटना के चार दिन बाद इस मामले को उछालने का उनका प्रयास पीड़ित के लिए वास्तविक चिंता की बजाय राजनीतिक मकसद का संकेत देता है।” बकौल मुख्यमंत्री, “पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। मैं खुद जांच पर नजर रख रहा हूं।’ हमारी सरकार दोषियों को सख्त सजा देकर यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि ऐसे अमानवीय कृत्य न हों।”
दरअसल, यह पूरी घटना 10 दिसंबर, 2023 की है। वंटामुरी गांव की रहने वाली 42 साल की महिला को उसके घर के बाहर खींच कर निर्वस्त्र कर दिया गया था। फिर उसे घुमाया गया और इतना ही नहीं उसे बिजली के खंभे से बांधकर उसके साथ मारपीट भी की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता के साथ ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उसका बेटा कथित तौर पर गांव की एक लड़की के साथ भाग गया था। गुस्साए लड़की के परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर लड़के की मां के साथ यह गलत व्यवहार किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved