img-fluid

Ind vs SA: भारत के खिलाफ पहले वनडे में पिंक जर्सी में नजर आएंगे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

December 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa.) के बीच पहला वनडे मैच (First ODI match between.) रविवार को जोहासंबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम (New Wanderers Stadium in Johannesburg) में खेला जाएगा. इस मुकाबले में मेजबान टीम के खिलाड़ी (host team players) परंपरागत ग्रीन की जगह गुलाबी जर्सी (pink jersey) पहने मैदान में नजर आएंगे. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी वहीं प्रोटियाज टीम की कप्तानी एडेन मार्करम करेंगे. दोनों टीमें इससे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ी थीं जो 1-1 से ड्रॉ रही थी. अब दोनों का सामना 50 ओवर की क्रिकेट में होने जा रहा है जिसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं।


ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के प्रति लोगों को जागरूक करने लिए साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भारत (IND vs SA Pink ODI) के खिलाफ पहले वनडे में पिंक जर्सी पहने नजर आएंगे. हालांकि इस दौरान मैदान पर मौजूद दर्शक भी गुलाबी रंग में दिखाई देंगे. मतलब ये कि वे भी पिंक कलर के कपड़े में वहां मौजूद होंगे. इस मैच से जुटाए गए पैसे ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट को जाएगा. न्यू वांडरर्स के टाइटल स्पॉन्सर के साथ मिलकर पहले वनडे को पिंक डे के रूप में मनाया जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ी भी अपनी नीली जर्सी पर गुलाबी रंग की पट्टी लगा सकते हैं।

पिंक जर्सी में डिविलियर्स जड़ चुके हैं सबसे तेज शतक
पिंक जर्सी में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) पिंक जर्सी पहनकर सबसे तेज शतक जड़ चुके हैं. डिविलियर्स ने साल 2011 में पहली बार गुलाबी जर्सी पहनी थी. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंदों पर रिकॉर्डतोड़ शतक जड़कर खूब नाम कमाया. यह वनडे क्रिकेट में किसी बैटर का सबसे तेज शतक है. साउथ अफ्रीका ने पिंक जर्सी में अभी तक 5 वनडे खेले हैं और सभी मैचों में अभी तक 340 प्लस स्कोर किया है।

भारत दूसरी बार पिंक जर्सी में करेगा साउथ अफ्रीका का सामना
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2013 में पिंक वनडे मैच खेला गया था. उस समय प्रोटियाज टीम के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक अपना पहला वनडे सीरीज खेल रहे थे जिसमें उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. पिंक वनडे में सबसे बड़ा टोटल 2 विकेट पर 439 रन रहा है जो साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया है. पिंक वनडे हमेशा से वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाता रहा है।

Share:

US: डोनाल्ड ट्रंप के करीबी पर लगा RS 1245 करोड़ का जुर्माना, चुनाव में बैलट से छेड़छाड़ का आरोप

Sat Dec 16 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) के करीबी और पूर्व सहयोगी रूडी गिउलिआनी (Rudy Giuliani) पर 148 मिलियन डॉलर (करीब 1245 करोड़) का जुर्माना (Fine of 148 million dollars) लगा है. गिउलिआनी को यह जुर्माना दो महिलाओं को देना होगा, जिनपर उन्होंने 2020 के चुनाव में बैलट से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved