• img-fluid

    हिमाचलः चीन से नहीं डरते सीमा पर बसे ग्रामीण, बोले- सेना की ढाल हैं हम, जमीन का एक भी इंच नहीं देंगे

  • December 16, 2023

    ईटानगर (Itanagar)। भारत-चीन सीमा (India-China border) पर बसे प्रथम गांव काहो, किबिथू और मेशाई (जिला अंजॉ-अरुचणाल प्रदेश) के लोग चीन (China) से नहीं डरते। यहां के लोगों का जज्बा और हौसला सातवें आसमान (Passion and courage seventh heaven) पर है। इन गांवों में किसी उम्र का रहने वाला हो सभी का यही कहना है, यह 1962 का भारत नहीं है। हर कोई दुश्मन देश से दो-दो हाथ करने को तैयार है। यहां के लोग कहते हैं, चीन को समझना चाहिए कि भले ही हमारा चेहरा चीन के लोगों के साथ मिलता हो, लेकिन हमें भारतीय होने पर गर्व (proud to be indian) है। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के इन गावों को वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत विकसित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इसी वर्ष, अप्रैल में किया था। संवाददाता से गांव वालों की बातचीत के प्रमुख अंश…


    दिल है हिंदुस्तानी
    किबिथू गांव की रोइसांग कहती हैं मैं चीन की गलतफहमी दूर करना चाहती हूं कि भले ही हमारे चेहरे चीनी लोगों के साथ मिलते हैं, लेकिन हमको भारतीय होने पर गर्व है। वहीं काहो की ओबितो परतन कहती हैं, खिलाड़ियों को नहीं खेलने देने पर पूरे अरुणाचल प्रदेश के लोग चीन से गुस्से में हैं।

    किस बात का डर, जवानों से आगे चलेंगे
    प्रथम गांव काहो के बुजुर्ग खिती मियोर कहते हैं- किसी बात का डर। हमारी सेना हमारे साथ है। पहले हालात और थे और आज हालात बिल्कुल बदल चुके हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम सेना के जवानों से आगे-आगे चलेंगे। हम सेना का गोला-बारूद लेकर आगे-आगे चलेंगे। चीन को समझ आ जाना चाहिए कि यह 1962 का भारत नहीं है। यह 21वीं सदी का भारत है। अगर उसके मन में किसी तरह की गलतफहमी है तो उसे दिल से निकाल देना चाहिए। अब चीन की हिम्मत नहीं की वह हमारी ओर आंख भी उठाकर देख ले।

    ये 1962 का भारत नहीं
    किबिथू में अजिस्पी कहती हैं, हमारे वीर सैनिकों ने न पहले कभी किसी को अपनी मातृभूमि के टुकड़े पर पैर जमाने दिए और न ही हम अपनी मातृभूमि का एक टुकड़ा किसी को लेने देंगे। यह बात चीन कान खोलकर सुन ले। चीन ने अगर हमें 1962 का भारत समझने की भूल की तो उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। हमें अपने सैनिकों पर गर्व है। हम बताना चाहते हैं कि यहां के लोग भारतीय सेना के साथ हैं, थे और हमेशा साथ रहेंगे। अगर किसी ने हमारी ओर आंख उठाने की हिमाकत की तो हम उसे, उसी की भाषा में सबक सिखाने के लिए तैयार हैं।

    पूर्वजों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा
    मेशाई गांव के प्रेम कहते हैं, हमने सुना है कि 1962 में चीन ने हमारे ऊपर हमला कर दिया था। हमारे पूर्वजों ने अपने खून से सींचकर इस धरती को बचाया और चीनियों को यहां से भागने के लिए मजबूर कर दिया। हम अपने पूर्वजों के बलिदान को बेकार नहीं जाने देंगे।

    Share:

    DRDO का मानव रहित विमान UAV तैयार, UAV रखने वाले देशों के क्लब में शामिल हुआ भारत

    Sat Dec 16 , 2023
    बेंगलुरु (Bengaluru)। स्वदेशी रूप से विकसित उच्च गति वाले मानव रहित विमान (AUV) फ्लाइंग-विंग, ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर का शुक्रवार को सफल उड़ान परीक्षण किया गया है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने इसकी टेस्टिंग कर्नाटक में चित्रदुर्ग एयरोनॉटिकल (Chitradurga Aeronautical) टेस्ट रेंज से की. ऑटोनॉमस रडार से बचने में सक्षम गोपनीय मानव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved