img-fluid

CBI ने यूटीएस के एमडी पर दर्ज किया केस, 3000 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

December 16, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation (CBI)) ने कोयंबटूर स्थित यूनिवर्सल ट्रेडिंग सॉल्यूशंस (यूटीएस) (Universal Trading Solutions (UTS)) के प्रबंध निदेशक गौतम रमेश के खिलाफ मामला (Case against Managing Director Gautam Ramesh) दर्ज किया है। कंपनी पर पोंजी योजनाओं के जरिये देशभर के जमाकर्ताओं से करीब 3,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी (Fraud of Rs 3,000 crore) करने का आरोप है।


गौतम रमेश के खिलाफ तमिलनाडु और केरल में धोखाधड़ी के कई अन्य मामले भी दर्ज हैं। केरल हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया गया था। यूटीएस की शाखाएं तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में थीं। केरल में करीब 50 मामले दर्ज किए गए हैं। कंपनी ने बाजार में सबसे अधिक ब्याज दर की पेशकश करते हुए जनता से निवेश लिया।

पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी
एफआईआर कॉपी के अनुसार अक्तूबर से नवंबर 2018 की अवधि में आरोपियों ने ऑनलाइन विज्ञापनों में वादा किया कि अगर कंपनी के शेयर खरीदे जाते हैं तो लाभ का 10% सभी को दिया जाएगा। इस पर शिकायतकर्ता ने आरोपी के विभिन्न बैंक खातों में 5 लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद आरोपी ने न तो जमा राशि वापस की और न ही शेयर का लाभ दिया।

Share:

Iran ने वीजा की जरूरत को हटाया, अब बगैर वीजा कर सकेंगे इस देश की सैर

Sat Dec 16 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। ईरान (Iran) ने घोषणा (announced) की है कि भारतीय यात्रियों (Indian travelers) के लिए वीजा की जरूरत को हटाया (Visa requirement removed) जा रहा है. एक आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, भारत (India) वीजा-छूट सूची (visa-exemption list) में है जिसमें रूस, सऊदी अरब, कतर, जापान और संयुक्त अरब अमीरात समेत 32 अन्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved