img-fluid

फर्जी सिम कार्ड पर सरकार का शिकंजा, बंद किए 55 लाख से ज्यादा नंबर, ऐसे करें चेक

December 16, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारत सरकार (Indian government)ने सिम कार्ड और मोबाइल (Mobile)के खिलाफ शिकंजा (screws)कस लिया है। 55 लाख से ज्यादा नंबरों (more numbers)को बंद कर दिया गया है। अगर आपके पास भी सिम कार्ड (SIM card)है तो आज ही सतर्क हो जाना चाहिए। बंद होने से पहले ही आप इसे अपने नाम पर ट्रांसफर करवा सकते हो।

SIM Card Block

फर्जी नंबरों के खिलाफ सरकार लगातार नए कदम उठाती रहती है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार ने करीब 55 लाख से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन को बंद कर दिया है। ये खबर हर किसी को हैरान कर देगी। दरअसल सरकार की तरफ से वेरिफिकेशन अभियान चल रहा था और ये नंबर वेरिफिकेशन में संदिग्ध पाए गए थे, जिसके बाद ये कदम उठाया गया है।


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड फेशियल रेकग्निशन पावर्ड सॉल्यूशन (ASTR) की तरफ से 67 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन की पहचान की गई थी। इसमें से 55.52 लाख नंबर री-वेरिफिकेशन सब्सक्राइब करने में फेल हो गए थे। लोकसभा में सरकार की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

सरकार ने बताया, ’70 हजार से ज्यादा सिम एजेंट इन मोबाइल कनेक्शन को बेचने में शामिल थे। उन्हें भी ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है और 1890 पॉइंट ऑफ सेल (POS) के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। 1,31,961 मोबाइल हैंडसेंट्स भी इसमें शामिल पाए गए हैं। साइबर क्राइम/फ्राइनेंशियल फ्रॉड्स को देखते हुए इन सभी मोबाइल हैंडसेट्स को भी ब्लॉक कर दिया गया है।’

SIM कार्ड के नए नियम जान लें वरना जाना होगा JAIL, देखे वीडियो

ASTR एक सिस्टम है जो TSPs के द्वारा मिलने वाली जानकारी के आधार पर डुप्लीकेट सिम कार्ड रजिस्ट्रेशन की पहचान करता है। साथ ही ये भी पता लगाता है कि एक व्यक्ति के आधार पर कितने सिम कार्ड जारी किए गए हैं। इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाती है। ‘संचार साथी’ पोर्टल नागरिकों को संदिग्ध मोबाइल गतिविधि की रिपोर्ट के लिए सशक्त भी बनाता है। यहां पर हर यूजर की जानकारी उपलब्ध होती है। इसकी मदद से ही सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर भी नियंत्रण किया जाता है।

फर्जी सिम और नंबर खरीदने से आपको बचना चाहिए। इससे आपको भारी नुकसान तो होता ही है। साथ ही कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। यही वजह है कि इस पर सरकार ने ऐसे नंबरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

Share:

सूरत एयरपोर्ट को मिला इंटरनेशनल दर्जा, PM मोदी कल करेंगे नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन

Sat Dec 16 , 2023
सूरत (Surat)। केंद्रीय मंत्रिमंडल (Central Cabinet.) ने शुक्रवार को सूरत हवाई अड्डे (Surat Airport ) को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित (declared international airport) करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi.) 17 दिसंबर को इस एयरपोर्ट पर एक नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन (Inauguration of the new terminal building.) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved