• img-fluid

    1 ग्राम गोल्ड पर 2.5% ब्याज, ₹6199 इश्यू प्राइस, इस सरकारी स्कीम में दांव लगाने का मौका

  • December 16, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । निवेश (Investment)के लिहाज से गोल्ड (Gold)पर दांव लगाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक(reserve Bank of India) (आरबीआई) ने सरकारी स्वर्ण बॉन्ड (gold bond)की अगली किस्त के लिए इश्यू प्राइस 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। बता दें कि यह इश्यू 18 दिसंबर से पांच दिनों के लिए खुलेगा। सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना 2023-24 श्रृंखला-3 निवेश के लिए 18-22 दिसंबर, 2023 के दौरान खुली रहेगी।

    आरबीआई ने एक बयान में कहा कि 999 शुद्धता वाले सोने के बॉन्ड का मूल्य 6,199 रुपये प्रति ग्राम है। केंद्र सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को फेस वैल्यू से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। इसके बाद स्वर्ण बॉन्ड की अगली श्रृंखला 12-16 फरवरी के लिए निर्धारित है।


    आरबीआई ने कहा-एसजीबी की अवधि आठ वर्ष के लिए होगी, जिसमें 5वें वर्ष के बाद इसे समय पूर्व भुनाया जा सकता है। इस विकल्प का उपयोग उस तिथि पर किया जा सकता जिस पर ब्याज देय है। निवेशकों को निवेश मूल्य पर सालाना 2.5 प्रतिशत ब्याज छमाही आधार पर दिया जाएगा।

    कहां से लगा सकेंगे दांव

    एसजीबी को अनुसूचित कॉमर्शियल बैंकों (छोटे वित्त बैंकों, भुगतान बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), भारतीय शेयर होल्डिंग निगम लिमिटेड (एसएचसीआईएल), भारतीय निपटान निगम लिमिटेड (सीसीआईएल), नामित डाकघरों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के माध्यम से बेचा जाएगा।

    बता दें कि केंद्रीय बैंक, भारत सरकार की तरफ से बॉन्ड जारी करता है। ये निवासी व्यक्तियों, अविभाजित हिंदू परिवार (एचयूएफ), न्यासों, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थाओं को ही बेचे जा सकते है।

    कितनी कर सकते हैं खरीदारी: सब्सक्रिप्शन की अधिकतम सीमा व्यक्तियों के लिए 4 किलोग्राम, एचयूएफ (हिंदू अविभाजित परिवार) के लिए 4 किलोग्राम और न्यासों तथा समान संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम है। वहीं, कम से कम 1 ग्राम का निवेश किया जा सकता है।

    Share:

    संसदः सुरक्षा चूक और MPs निलंबन पर सियासी महाभारत, विस्तृत चर्चा की मांग पर अड़ा विपक्ष

    Sat Dec 16 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। संसद (Parliament) की सुरक्षा में चूक (Security lapse) और 14 विपक्षी सांसदों के निलंबन (suspension of 14 opposition MPs) पर सियासी महाभारत (political mahabharata) लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा। विपक्ष के जबरदस्त हंगामे के चलते लोकसभा (Lok Sabha) महज 50 सेकंड (50 seconds) तो राज्यसभा (Rajya Sabha) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved