1. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब और बड़ा टारगेट, ISRO चीफ ने बताया 4 साल आगे का प्लान
चंद्रयान-3 मिशन (Chandrayaan-3 mission) की सफलता (success) से उत्साहित ( excited) इसरो के प्रमुख एस. सोमनाथ (ISRO chief S Somnath) ने गुरुवार को कहा कि चंद्रमा में दिलचस्पी (Interest in the moon.) अभी खत्म नहीं हुई है और अंतरिक्ष एजेंसी अब उसकी सतह से कुछ चट्टानी पत्थर लाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. सोमनाथ ने यहां राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र (आरबीसीसी) में राष्ट्रपति भवन विमर्श श्रृंखला पर अपने व्याख्यान में चंद्रमा से चट्टानी पत्थर लाने के मिशन का विवरण साझा किया। सोमनाथ ने कहा, “चंद्रमा को लेकर हमारी दिलचस्पी अभी खत्म नहीं हुई है. मैं राष्ट्रपति जी को आश्वासन देता हूं कि हम चंद्रमा से कुछ चट्टानी पत्थर लाएंगे.” सोमनाथ ने कहा कि नमूने लाने का मिशन बहुत जटिल है और सब कुछ स्वायत्त रूप से किया जाना है. दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्होंने कहा, “इसलिए हम फिलहाल इस तरह के मिशन पर काम कर रहे हैं और हम इसे अगले चार साल में पूरा करना चाहेंगे. यही हमारा लक्ष्य है।
2. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मिली Z+ की सुरक्षा, NSG कमांडो सहित 18 गाड़ियों का होगा काफिला
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) को जेड प्लस (Z+) सुरक्षा दी गई है। उनकी सुरक्षा का घेरा अब पहले से ज्यादा चाक- चौबंद होगा। सीएम यादव 24 घंटे जेड प्लस सुरक्षा में रहेंगे। उनकी सुरक्षा में एनएसजी कमांडो (NSG commando) की टीम समेत प्रदेश की पुलिस (Police) को तैनात किया जा चुका है। सीएम डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में 36 NSG कमांडो, 2 SP, 2 ASP, 4 DSP, विशेष सुरक्षा बल के जवान और राज्य पुलिस के हथियारबंद जवान भी 24 घंटे पहरे के लिए तैनात किए गए हैं। सीएम का काफिला 14 से 18 गाड़ियों का होगा। इस काफिले में एक बुलेटप्रूफ कार भी शामिल है जिसमें वह सवार रहेंगे। प्रदेश के सीएम की सुरक्षा को लेकर गृह विभाग काफी सतर्क है।
3. Sidhu Moosewala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नया पैंतरा, खुद को बताया निर्दोष
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) में एक बड़े घटनाक्रम में मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का बयान सामने आया है. जिसमें उसने खुद के निर्दोष होने का दावा किया है और मारे गए गायक के साथ किसी भी दुश्मनी या झगड़े से इनकार किया है. मनसा अदालत में दायर अपने बयान में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि उसको इस मामले में झूठा फंसाया गया है. जबकि उसने कोई कथित अपराध नहीं किया है. बिश्नोई ने अपने बयान में आगे कहा गया है कि कथित घटना के समय और जगह पर भी वह मौजूद नहीं था. मृतक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तारीख पर वह पहले से ही जेल में बंद था. मनसा कोर्ट में दाखिल लॉरेंस बिश्नोई के बयान में कहा गया कि वह मूसावाला गांव का रहने वाली भी नहीं है और उसकी मृतक के साथ कोई दुश्मनी या झगड़ा नहीं है. इसके अलावा फाइल पर कोई रिकॉर्ड भी नहीं है कि उसने सिद्धू मूसेवाला से किसी फिरौती की मांग की हो. मृतक सिद्धू मूसेवाला ने भी कभी भी उसके खिलाफ पुलिस या किसी प्राधिकारी के पास फिरौती की मांग के बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं की. जबकि सिद्धू मूसेवाला के पिता की शिकायत में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप सहित विभिन्न समूहों से फिरौती के लिए अलग-अलग गैंगस्टरों की धमकियां मिलने के आरोप झूठे, अस्पष्ट और बिना किसी आधार के हैं.
खरमास की शुरुआत 16 दिसम्बर (16 December) यानि कल से हो रही है। इसके बाद सभी शुभ और मांगलिक कार्य एक महीने तक नहीं होंगे, लेकिन प्रदेश की सरकार (Government) के नए मंत्रिमंडल (New Cabinet) का गठन खरमास में ही होने की संभावना नजर आ रही है। अभी तक मंत्रिमंडल के नाम तय नहीं होने से एक-दो दिन बाद ही शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in Ceremony) होगा। हालांकि भाजपा (BJP) अब ऐसी परंपरों को तोडऩ़े में लगी है। जिस तरह से भाजपा की रीति-नीतियों में परिवर्तन आ रहा है। वह अब परंपराओं को भी नहीं मानने लगी है। संगठन ने इस विधानसभा चुनाव में श्राद्ध पक्ष में ही 9 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की आखिरी सूची घोषित की थी, जबकि आज तक भाजपा संगठन के लोग शुभ मुहूर्त और चौघडिय़ा देखकर काम करते थे, लेकिन इस बार यह परंपरा भी तोड़ दी गई। अब मोहन यादव मंत्रिमंडल को लेकर भी यही कयास लगाए जा रहे हैं। अभी तक मंत्रिमंडल के नाम तय नहीं हैं और सूची पर मंथन चल ही रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज व्यस्त शेड्यूल है। हालांकि वे और वीडी शर्मा दोनों ही मिलकर सूची तैयार करने में लगे हैं। मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जाएगा, यह हाईकमान तय करेगा और अगर सूची कल या परसों फाइनल होती है तो भी शपथ ग्रहण खरमास में करना होगा। यूं भी यादव सरकार का पहला सत्र भी खरमास में ही 18 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। इसमें विधायकों को भी शपथ दिलाई जाना है।
5. ईरान ने 33 देशों के नागरिकों के लिए खत्म की वीजा बाध्यताएं, सूची में भारत का नाम भी शामिल
ईरान (iran) ने 33 देशों के नागरिकों के लिए कई वीजा बाध्यताएं खत्म करने का एलान किया है। जिन देशों के नागरिकों के लिए वीजा बाध्यताएं खत्म की गई हैं, उनमें भारत भी शामिल है। ईरान सरकार के इस कदम का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है ताकि ज्यादा से ज्यादा विदेशी नागरिक ईरान घूमने आ सकें। ईरान के संस्कृति मंत्री, पर्यटन और हस्तशिल्प मंत्री एजातुल्ला जारगामी ने यह जानकारी दी। एजातुल्ला जारगामी ने कहा कि पर्यटन बढ़ाने का साथ ही ईरान को लेकर जो माहौल बनाया जाता है, उसे भी खत्म करना इस फैसले का उद्देश्य है। बता दें कि जिन 33 देशों के नागरिकों के लिए वीजा बाध्यताएं खत्म की गई हैं, उनमें भारत, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, लेबनान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, ट्यूनिशिया, तंजानिया, जिम्बाब्वे, मॉरीशस, सेशेल्स, इंडोनेशिया, ब्रूनेई दारुसलाम, जापान, सिंगापुर, कंबोडिया, मलेशिया, वियतनाम, ब्राजील, पेरु, क्यूबा, मैक्सिको, वेनेजुएला, बोस्निया और हर्जेगोविना, सर्बिया, क्रोएशिया और बेलारूस का नाम शामिल है।
6. ‘गृहमंत्री संसद में चुप हैं और टीवी पर साक्षात्कार दे रहे’, मल्लिकार्जुन खरगे का शाह पर तंज
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress National President Mallikarjun Kharge) ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि संसद की सुरक्षा में चूक मुद्दे पर गृह मंत्री कोई बयान क्यों नहीं दे रहे हैं? जबकि वह टेलिविजन में साक्षात्कार जरूर दे रहे हैं। खरगे ने यह भी पूछा कि क्या इस मुद्दे पर सवाल करने वाले सांसदों को सस्पेंड करना न्याय है? कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूछा, ‘संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर विपक्षी सांसदों को अवैध तरीके से निलंबित करना कहां का न्याय है? उन्होंने कहा कि विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने दोनों सदनों में अपनी संयुक्त रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए सुबह मुलाकात की थी।’ संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर सदन में हंगामा करने पर गुरुवार को सांसदों को निलंबित कर दिया गया। निलंबित किए गए कई सांसदों ने निलंबन के खिलाफ सदन के परिसर में शांति विरोध प्रदर्शन किया। खरगे ने कहा, ‘गृह मंत्री टीवी पर साक्षात्कार दे सकते हैं, लेकिन वह सदन में हुए इस मुद्दे पर बयान देने के लिए तैयार नहीं हैं।’ उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट जारी करते हुए कहा, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के इस मुद्दे पर सवाल उठाना हमारा कर्तव्य है।’
7. ‘चंद्रयान-3 बस एक शुरुआत, 2040 तक इंसान को चांद पर भेजेगा भारत’; केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने शुक्रवार को अपने एक बयान में कहा कि ‘चंद्रयान-3 सिर्फ एक शुरुआत है और भारत ने वादा किया है कि वह 2040 तक इंसान को चांद पर भेजेगा।’ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘आज हम इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि अंतरिक्ष क्षेत्र को समर्थन दिया जाएगा। साथ ही 2047 तक देश के विकसित बनने की परिकल्पना की गई है।’ बता दें कि इसरो के गगनयान मिशन में तीन सदस्यों वाले क्रू को अंतरिक्ष में भेजने की परिकल्पना की गई है। क्रू को पृथ्वी की कक्षा में 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर भेजा जाएगा। यह मिशन तीन दिन का होगा और उसके बाद क्रू के सदस्यों को सुरक्षित धरती पर वापस लाया जाएगा और उनकी समुद्र में सुरक्षित लैंडिंग कराई जाएगी। ऐसा करते ही भारत दुनिया का चौथा ऐसा देश बन जाएगा, जिसने अंतरिक्ष में इंसानों को भेजा हो। भारत से पहले अमेरिका, रूस और चीन यह कारनामा कर चुके हैं। भारत का लक्ष्य है कि 2040 तक गगनयान मिशन को अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया जाए।
8. रेप केस में BJP विधायक को 25 साल की जेल, 10 लाख का जुर्माना
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra of Uttar Pradesh) से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामदुलार गोंड किशोरी से रेप के केस में दोषी करार दिए गए हैं. सोनभद्र जिले के विशेष न्यायाधीश एहसानुल्लाह खां की अदालत ने 12 दिसंबर को सुनवाई के दौरान रेप केस में रामदुलार गोंड को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने 15 दिसंबर को सजा सुनाने की तारीख तय की थी. आज एहसानुल्लाह खां की अदालत ने बीजेपी विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की जेल और 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया. बता दें कि नवंबर 2014 में म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से वर्तमान बीजेपी विधायक रामदुलार गोड़ की पत्नी ग्राम प्रधान चुनी गई थीं. प्रधानी के चुनाव के कुछ समय बाद रामदुलार गोंड पर एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था. इसको लेकर नाबालिग लड़की के परिवार ने म्योरपुर थाने में रामदुलार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. करीब 9 साल से कोर्ट में इस केस की सुनवाई चल रही थी.
9. MP में लागू होगा नए मोटर यान नियम, हाईकोर्ट में पेश किया नोटिफिकेशन
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब नया मोटर यान अधिनियम (new motor vehicles act) लागू होगा। मोटर यान अधिनियम पर राज्य सरकार (state government) ने हाईकोर्ट (High Court) में नोटिफिकेशन पेश किया है। केन्द्र के मोटर यान अधिनियम लागू कराने हाईकोर्ट में याचिका लगाई गई थी। याचिका में केन्द्र के मोटर यान अधिनियम लागू नहीं करने पर सवाल उठाए गए थे। राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के बाद हाईकोर्ट ने याचिका की निराकरण किया है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने याचिका लगाई थी। बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 300 रुपए का जुर्माना लगेगा। ओवर स्पीडिंग पर 1 से 3 हजार तक का जुर्माना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर 10 हजार तक का जुर्माना, बिना फिटनेस के गाड़ी चलाने पर छोटे वाहन 5 और बड़े वाहन पर 10 हज़ार तक का जुर्माना, बिना बीमा के गाड़ी चलाने पर 3 हजार, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर 2500 का जुर्माना लगेगा। प्रतिबंधित इलाके में हॉर्न बजाने या कानफोडू साइलेंसर के इस्तेमाल पर 2 हजार, शारीरिक रूप से अनफिट व्यक्तियों द्वारा गाड़ी चलाने पर 2000 तक, वायु और ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों पर 10 तक, वाहन निर्माण के स्टैंडर्ड पैमाने ना अपनाने पर 10 हजार का जुर्माना लगेगा।
10. जल्द सस्ता होगा पेट्रोल! पेट्रोलियम मंत्री ने किया मोदी सरकार के प्लान का ऐलान
देश में पेट्रोल के दाम (price of petrol) बढ़ते ही जा रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार (Modi government) ने लोगों को राहत देने के लिए एक नया प्लान बनाया है, जिससे पेट्रोल के दाम गिर जाएंगे। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने मोदी सरकार के इस प्लान का ऐलान (Announcement of Modi government’s plan) किया। दरअसल, मोदी सरकार की योजना (Modi government plan) वेनेजुएला से कच्चा तेल खरीदने की योजना (Plan to buy crude oil from Venezuela) है। इसके लिए बातचीत का दौर जारी है। हालांकि 3 साल से वेनेजुएला से तेल नहीं खरीद रहा था, लेकिन हाल ही में अमेरिका ने वेनेजुएला पर लगाए प्रतिबंधों में ढील दी तो भारत ने वेनेजुएला से तेल खरीदने की योजना बनाई, जिस पर भारत सरकार ने काम शुरू कर दिया है। पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि भारतीय रिफाइनरियां कच्चे तेल की प्रोसेसिंग के लिए तैयार हैं। किसी भी ऐसे देश से भारत तेल खरीदना चाहता है, जिस पर बैन नहीं लगा है। 3 रिफाइनरियों रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), और HPCL-मित्तल एनर्जी (HMEL) ने वेनेजुएला के ऑयल कार्गो की बुकिंग कर ली है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) भी लैटिन अमेरिकी देश से तेल खरीदने की योजना के बारे में सोच रही है। वहीं जब तक नियमों में ढील रहेगी, भारत वेनेजुएला से तेल खरीदता रहेगा। अमेरिका ने साल 2019 में वेनेजुएला पर प्रतिबंध लगाए थे, जिनमें अब ढील दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved