इंदौर। विधानसभा चुनाव निपटने के बाद अब जिला प्रशासन पंचायत उपचुनाव कराने के लिए तैयार है। दस ग्राम पंचायतों के 1371 मतदाताओं के लिए 10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां आज से आठ दिन तक प्रत्याशियों के नामांकन भरने की प्रक्रिया कराई जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय एवं पंचायतों के उपनिर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आज से आठ दिन तक नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। 5 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन कार्यालय ने चाकचौबंद व्यवस्थाएं कर ली हैं। निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का काम आज से शुरू किया जा रहा है। विभाग ने 22 दिसम्बर तक नामांकन भरने की आखिरी तारीख घोषित की है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार 23 दिसम्बर को इन सभी नामांकन पत्रों की जांच भी की जाएगी।
तीन बजे तक करना होगा मतदान
26 दिसम्बर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस लेने की प्रक्रिया कर सकते हैं। इसके बाद 5 जनवरी को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक ही मतदान करवाया जाएगा, वहीं नगरीय निकायों में सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मतदान की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। ज्ञात हो कि नगरीय निकायों की मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 9 जनवरी को सुबह 9 बजे की जाएगी, वहीं पंचायत उपचुनाव में मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर ही होगी।
यहां होंगे चुनाव
इंदौर जिले में 10 ग्राम पंचायतों में और मानपुर नगर परिषद के वार्ड दो में चुनाव होना है। इनमें इंदौर जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत चौहानखेड़ी के वार्ड -3, महू जनपद पंचायत के तहत केशरबर्डी के वार्ड क्रमांक 4, पिपल्या मल्हार के वार्ड क्रमांक-7, जनपद पंचायत सांवेर के ग्राम पंचायत बावल्याखेडी के वार्ड क्रमांक 6, सोलसिंदा के वार्ड क्रमांक 16, मगरखेड़ा के वार्ड क्रमांक 17, पंचोला के वार्ड क्रमांक 15, बारोली के वार्ड क्रमांक -8, ब्राम्हण पिपल्या के वार्ड क्रमांक- 6, देपालपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गोहाणा का वार्ड क्रमांक 6 शामिल है। इन 10 पंचायतों में 10 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर कुल 1371 मतदाता मतदान करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved