इंदौर। एक-दो दिन में नई सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा। जिस प्रकार से टिकटों और मुख्यमंत्री के चयन में भाजपा ने चौंकाने वाले नाम दिए हैं, उसको लेकर माना जा रहा है कि मोहन मंत्रिमंडल में इस बार इंदौर से नया चौंकाने वाला चेहरा आ सकता है, वहीं महिला कोटे से मंत्रिमंडल इस बार इंदौर जिले को न मिलकर बुरहानपुर को मिल सकता है। जिस तरह से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयासों का दौर चल रहा था, उसके उलट अब मंत्रिमंडल में नामों को लेकर चर्चा बहुत ही कम हो रही हैं, क्योंकि जिस तरह से पार्टी ने टिकट चयन में चौंकाने वाले फैसले लेकर न केवल अपने ही नेताओं को चौंकाया, बल्कि राजनीतिक विश्लेषकों के पूर्वानुमानों को ध्वस्त कर दिया। ऐसी ही कुछ सुगबुगाहट अब मंत्रिमंडल के गठन को लेकर हो रही है।
सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव का चयन किया गया है, उससे कई मंत्रियों के इस मंत्रिमंडल में पत्ते कट हो सकते हैं और नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। मंत्रिमंडल में इंदौर से चौंकाने वाला चेहरा सामने आ सकता है। हालांकि विधायक रमेश मेंदोला का नाम मंत्रिमंडल के गठन में सामने आ रहा है, लेकिन यहां से एक और नाम पर विचार किया जा सकता है, जिसमें अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी। सूत्रों का कहना है कि पिछली बार उषा ठाकुर इंदौर जिले और धार लोकसभा से मंत्री थीं, लेकिन उनके स्थान पर अब मंत्री पद संभाग के बुरहानपुर जिले को दिया जा सकता है। संभाग के आदिवासी जिलों से भी मंत्रियों के एक-दो नाम लिए जा सकते हैं। सांवेर से तुलसी सिलावट का सिंधिया कोटे में चयन होगा, ये भी तय माना जा रहा है। कुल मिलाकर इंदौर जिले से दो से तीन मंत्री बनना तय माना जा रहा है। पिछली बार भी जिले से दो मंत्री थे, लेकिन इस बार इनकी संख्या बढऩे की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved