• img-fluid

    IPL से पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल

  • December 15, 2023

    जोहान्सबर्ग (johannesburg)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया (team india) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को गंभीर चोट लग गई। पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के पैरों में खिंचाव आ गया। इसका परिणाम यह हुआ कि वह खड़े हो सकने में भी सक्षम नहीं दिख रहे थे। ऐसे फौरन फिजियो की टीम मैदान पर पहुंची लेतिन मामला नहीं हो पाया। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को साथी खिलाड़ियों की मदद से मैदान के बार ले जाया गयाबता दें कि ती मैचों की इस टी20 सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 7 विकेट पर 201 रन बनाए थे. टीम ने 29 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए थे. शुभमन गिल (12) और तिलक वर्मा (0) केशव महाराज की लगातार 2 गेंदों पर आउट हो गए थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल ने 70 गेंदों पर 112 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला और बड़े स्कोर तक पहुंचाया.



    यशस्वी 41 गेंदों पर 60 रन बनाकर कैच आउट हुए. जबकि सूर्या ने मोर्चा संभाले रखा और 56 गेंदों पर 100 रनों की शतकीय आतिशी पारी खेली. यह टी20 इंटरनेशनल में उनका चौथा शतक रहा. सूर्या ने अपनी पारी में 8 छक्के और 7 चौके जमाए. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और लिजाड विलियमस ने 2-2 झटके. जबकि तबरेज शम्सी, नांद्रे बर्गर को 1-1 विकेट मिला.

    फील्डिंग के दौरान बुरी तरह चोटिल हुए सूर्या
    इसके बाद अफ्रीकी टीम 202 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी और उसने दूसरे ओवर में ही पहला विकेट गंवा दिया था. मगर इसके बाद अगले ही कुछ समय में सूर्या के साथ हादसा हो गया. बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान उनका बायां पैर एंकल (टखना) के पास से बुरी तरह मुड़ गया और सूर्या जख्मी हो गए.

    Share:

    मध्यप्रदेश: देरी हुई तो खरमास में ही शपथ लेगा मंत्रिमंडल, उम्मीदवारों की आखिरी सूची भी श्राद्ध पक्ष में आई थी

    Fri Dec 15 , 2023
    नए समीकरण गढऩे के साथ-साथ भाजपा अब पुरानी परंपराओं को भी तोड़ेगी इंदौर। खरमास की शुरुआत 16 दिसम्बर (16 December) यानि कल से हो रही है। इसके बाद सभी शुभ और मांगलिक कार्य एक महीने तक नहीं होंगे, लेकिन प्रदेश की सरकार (Government) के नए मंत्रिमंडल (New Cabinet) का गठन खरमास में ही होने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved