नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादी संगठनों के अनेक ऐसे संदेशों को पकड़ा है जिनमें फिदायीन दस्ते को हमला करने के निर्देश दिए गए हैं. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए- तैयबा और जैश- ए- मोहम्मद के आतंकवादियों को श्रीनगर और आसपास के इलाकों में राजनेताओं, वहां आने वाले वीआईपी समेत वहां काम करने वाले प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों पर फिदायीन दस्ते को हमले करने के निर्देश दिए गए हैं. पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं ने जम्मू-कश्मीर में मौजूद अपने कमांडरों को हुक्म दिया है कि वह जल्द से जल्द फिदायीन हमला करें.
खुफिया संगठनों के पास जो सूचना है उसके मुताबिक श्रीनगर, बारामूला, सोपोर, बांदीपोरा और अनंतनाग जिले में आतंकवादी संगठन लश्कर के लोगों ने एक योजना अपने कमांडरों के साथ बनाई है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और वहां की सेना इस बात से बुरी तरह बौखलाई हुई है कि यदि कश्मीर में अगले साल चुनाव होकर स्वतंत्र सरकार बन गई तो उनकी खासी किरकिरी होगी. साथ ही कश्मीर का मुद्दा पूरी तरह से उनके हाथ से फिसल सकता है.
यही कारण है कि वहां की फौज और खुफिया एजेंसी चाहती है कि चुनाव के पहले वहां ऐसे बड़े हमले किए जाएं जिनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गूंज हो. आतंकवादियों से कहा गया है कि हमला छोटा हो या बड़ा, लेकिन उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गूंज होनी चाहिए. भले ही उसके लिए बाहर से आए किसी विदेशियों या अन्य लोगों को निशाना बनाया जाए जिससे कश्मीर मुद्दा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाया जा सके.
खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी सूचना के आधार पर जम्मू-कश्मीर में मौजूद सुरक्षा संगठनों ने आतंकवादी संगठनों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी कर ली है. साथ ही संवेदनशील स्थानों पर चौकसी और मजबूत की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved