नई दिल्ली (New Delhi) । सुप्रीम कोर्ट (SC) के अनुच्छेद 370 (Article 370) के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कश्मीर मुद्दे पर चीन (China on Kashmir issue) ने अपनी राय रखी है। चीन का मानना है कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे को बातचीत और परामर्श के जरिए सुलझाना चाहिए। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर चीन की स्थिति स्पष्ट है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कश्मीर मुद्दों पर कहा, ‘यह भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत पुराना विवाद है। इसे यूएन चार्टर और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार शांतिपूर्ण तरीकों से सुलझाना चाहिए।’
उन्होंने आगे कहा, ‘दोनों पक्षों को बातचीत और परामर्श के जरिए विवाद को सुलझाकर क्षेत्र में शांति और स्थिरता की रक्षा करनी चाहिए।’ हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया। इस फैसले पर पाकिस्तान ने कहा कि इसका कोई कानूनी मूल्य नहीं है। अंतरराष्ट्रीय कानून ने पांच अगस्त 2019 को नई दिल्ली की एकतरफा और अवैध कार्रवाई को मान्यता नहीं देता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved