img-fluid

आज फिर मुनादी और कार्रवाई, कल से बाजारों में कब्जे हटाने का बड़ा अभियान

December 14, 2023

  • 200 कर्मचारियों की रिमूवल टीमें ठेले, फुटपाथ पर दुकानों के कब्जे हटाने में जुटेंगी

इंदौर। शहर के सभी प्रमुख बाजारों की बदहाल स्थिति और यातायात का कबाड़ा होने के चलते निगम आज से कार्रवाई और मुनादी का अभियान शुरू कर रहा है। ठेले, खोमचे और सडक़ घेरकर व्यापार करने वालों पर सख्ती की जाएगी। इसके लिए झोनलों की टीमें भी आज से कई जगह कार्रवाई करेंगी और कल से यातायात पुलिस और प्रशासन के अफसरों के नेतृत्व में भी बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा, ताकि सडक़ों से कब्जे हटाए जा सकें।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव और राजस्व समिति प्रभारी निरंजनसिंह चौहान आज कई प्रमुख बाजारों का निरीक्षण करने भी अफसरों के साथ जाएंगे, ताकि वहां स्थिति पर निर्णय लिया जा सके। शहर के सभी मुख्य बाजारों की हालत बदतर है और दुकानदारों ने फुटपाथों तक कब्जे कर लिए हैं, जिसके चलते पैदल चलने वालों के लिए जगह ही नहीं बचती।


वहीं शेष बची जगह पर फेरी वाले और ठेले, खोमचे वालों के कब्जे हो जाते हैं, जिसके चलते बाजारों की यातायात व्यवस्था का पूरी तरह सत्यानाश हो जाता है। कल सभी रिमूवल अधिकारियों को बैठक के दौरान निर्देश दिए गए थे कि आज से शहरभर में अभियान चलाकर ठेले, खोमचे वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करें। इसके लिए निगम रिमूवल विभाग की टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से निकलेंगी। पिछले कई दिनों से निगम की रिमूवल टीमों द्वारा मुनादी भी की जा रही थी, मगर उसके बावजूद कब्जे नहीें हटे।

नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक राजबाड़ा, इमामबाड़ा, पीपली बाजार, बर्तन बाजार, बजाजखाना चौक, सीतलामाता बाजार, जवाहर मार्ग, गोराकुंड, शिवविलास पैलेस, कृष्णपुरा की नई रोड, सपना-संगीता रोड, टॉवर चौराहा, महू नाका, लालबाग रोड से लेकर हरसिद्धि, कलेक्टोरेट रोड और मालवा मिल, पाटनीपुरा, भमोरी, सदर बाजार रोड, जेल रोड, एमजी रोड के साथ-साथ रानीपुरा, सियागंज, सरवटे, छोटी ग्वालटोली आदि क्षेत्रों में टीमें कार्रवाई के लिए जाएंगी।

Share:

पहली बार पारा पहुंचा 13.8 डिग्री पर

Thu Dec 14 , 2023
कल की रात रही मौसम की सबसे सर्द रात मौसम में पहली बार पारा 14 डिग्री के नीचे, लेकिन अब भी सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा, दिन का तापमान भी गिरा इंदौर। शहर में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार चार रातों तक 15 डिग्री से नीचे रहने के बाद कल पहली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved