इंदौर। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नशे के विरोध में अभियान चलाने की बात कही थी और अब 5 नंबर वार्ड से इसकी शुरुआत भी हो गई है। अभी तक इस क्षेत्र में नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं से भी कहा गया है कि अगर वे कहीं नशा बिकते हुए देखते हैं और पुलिस को शिकायत नहीं कर सकते तो क्षेत्रीय पार्षद को करें। इंदौर में जिस तरह से पब संस्कृति और नशा हावी हुआ है, उसको लेकर विजयवर्गीय बार-बार अपने भाषणों में इसे मिटाने की बात कहते आए हैं। अब जब विजयवर्गीय एक नंबर के विधायक हो गए हैं तो उन्होंने इसकी शुरुआत इसी क्षेत्र से की है।
वार्ड क्रमांक 5 से नशा विरोधी अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें विजयवर्गीय से मिले निर्देश के बाद एमआईसी सदस्य निरंजनसिंह चौहान ने अपने क्षेत्र में उन स्थानों को चिन्हित कराया, जहां से नशा युवाओं में बेचा जाता है। मतदान निपटने के बाद ही कुछ ऐसे ठीयों पर कार्रवाई की गई थी, जहां से नशा बेचा जा रहा था। यह अभियान आम लोगों में जनजागृति का रूप ले, इसको लेकर अब वार्ड स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जाएगा। 5 नंबर में हुई बैठक में चौहान ने अपने क्षेत्र की महिलाओं से कहा कि हर मोहल्ले और गलियों में वे सतर्क रहें, ताकि हमारे बच्चों को नशे से बचाया जा सके। अगर ऐसी कोई गतिविधि नजर आती हैं और वे पुलिस को शिकायत करने में डरते हैं तो सीधे मुझे बताएं, मैं वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके उन पर कार्रवाई करवाऊंगा। उन्होंने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के नंबर भी महिलाओं को दिए हैं। चौहान ने बताया कि हमारे विधायक विजयवर्गीय ने नशे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है और हम भी चाहते हैं कि एक नंबर विधानसभा से नशे के ठीये बंद हों, इसी को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया है। भाजपा की महिला कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर बच्चों को समझाएंगी और उनके मां-बाप को उन पर निगाह रखने को कहेंगी, ताकि अगर वह कोई अनैतिक गतिविधियों में लिप्त हो तो उसे उसके पहले ही बचाया जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved