• img-fluid

    13 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

  • December 13, 2023

    1. विष्णु, मोहन और भजन…, तीन राज्यों में नए चेहरों से BJP की 2024 की तैयारियां शुरू

    तीन राज्यों (Three states) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) और राजस्थान (Rajasthan) में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी (BJP) ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां (Preparations for 2024 Lok Sabha elections) तेज कर दी हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में नए चेहरों को मौका देकर बीजेपी ने मिशन 2024 के लिए बड़ा दांव खेला है. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय, मोहन यादव को मध्य प्रदेश और भजन लाल शर्मा को राजस्थान का सीएम चुना गया है. तीनों नए चेहरे हैं और अलग-अलग जातियों से आते हैं। विष्णुदेव साय आदिवासी हैं. वहीं, मोहन यादव ओबीसी कैटगरी से हैं, जबकि राजस्थान में भजन लाल शर्मा के जरिए एक ब्राह्मण को मौका दिया गया है. तीनों राज्यों में दो-दो डिप्टी सीएम भी होंगे. तीनों राज्यों में पार्टी ने सभी जाति-वर्गों का संतुलन बनाते हुए चेहरों को फाइनल किया है. बीजेपी ने सभी सियासी समीकरण को साधने का प्रयास किया है. राजस्थान में महिला सुरक्षा बेहद अहम मुद्दा था. इसे ध्यान में रखते हुए दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया गया है।

    2. BJP ने तीन दिन में तीन राज्यों में लिए ऐसे फैसले, हर कोई है हैरान

    भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने तीन दिन में तीन राज्यों (three kingdoms) में ऐसे फैसले किए, जिससे हर कोई हैरान रह गया. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान (Rajasthan) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रमन सिंह, वसुंधरा राजे और शिवराज सिंह चौहान जैसे चेहरों को दरकिनार कर बीजेपी ने नए चेहरों को सत्ता सौंपी. इसके अलावा तीनों राज्यों में दो-दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. बीजेपी ने इन तीनों राज्यों में स्पीकर का भी ऐलान कर दिया. इस तरह से तीन राज्यों में बीजेपी ने 12 नए चेहरों का ऐलान किया है। बीजेपी ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ में सीएम का ऐलान किया. छत्तीसगढ़ की बागडोर विष्णुदेव साय को सौंपी गई है. विष्णुदेव साय आदिवासी नेता हैं. 1980 के दशक से सियासत में सक्रिय हैं, 1999, 2004, 2009 और 2014 यानी लगातार चार बार सांसद रहे हैं. राज्य में 34 फीसदी आबादी आदिवासी समाज की है. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने आदिवासी बाहुल्य इलाकों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और पार्टी के सामने लोकसभा चुनाव में अपना आदिवासी गढ़ बचाए रखने की चुनौती है. कहीं न कहीं आदिवासी चेहरे को सीएम बनाने का फायदा बीजेपी को लोकसभा चुनाव में न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि एमपी, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना में भी मिलेगा।

    3. महंगाई पर कंट्रोल करने की हो गई प्लानिंग, पेट्रोल और डीजल होगा सस्ता!

    सोमवार को भारत (India) से लेकर अमेरिका (America) और खाड़ी देशों (gulf countries) तक काफी कुछ देखने को मिला. जिसने जनवरी और फरवरी (January and February) में होने वाले अहम बदलावों की ओर इशारा (Pointing towards important changes) कर दिया है. भारत में महंगाई दर में इजाफा (increase in inflation rate) देखने को मिला. जिसकी चिंता आरबीआई भी जता चुका है. दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमतों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. अमेरिकी तेल 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ चुका है और खाड़ी देशों के तेल की कीमत भी 73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई है. कच्चे तेल की कीमतें ऐसे समय पर कम हो रही है, जब भारत पेट्रोल और डीजल की कीमत को कम करने का विचार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक देश के दो मंत्रालयों फाइनेंस मिनिस्ट्री और तेल मंत्रायल के बीच मंथन खत्म हो चुका है. जनवरी के महीने में या तो सरकार या ऑयल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की शुरूआत हो सकती है। सरकार पेट्रोल और डीजल के आसरे कई निशाने लगाने की तैयारी कर रही है. महंगाई और ईएमआई को कम करने की सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. आम लोगों को बढ़ती ईएमआई से तब तक निजात नहीं मिल सकती है, जब तक महंगाई 4 फीसदी के दायरे में नहीं आ जाती है. सरकार किसी भी सूरत में फरवरी से पहले महंगाई को 4 फीसदी के दायरे में लाना चाहती है, ताकि फरवरी साइकिल में आरबीआई के थ्रू ब्याज दरों में कटौती कराई जा सके. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कच्चे तेल के खेल से बाहर निकल भारत सरकार आम लोगों को पेट्रोल और डीजल के सहारे कई राहत कैसे देने जा रही है।


    4. जम्मू कश्मीर में बन रही है आतंकियों के लिए 105 करोड़ की जेल, रहेगी तगड़ी सिक्योरिटी

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में बताया था कि जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 105 करोड़ रुपये की लागत से ऐसी जेल तैयार की जा रही है, जहां सिर्फ आतंकियों को रखा जाएगा. यह जेल कठुआ जिले के महानपुर में तैयार की जा रही है. शाह ने इस साल की शुरुआत में इस निर्माणाधीन जेल का दौरा भी किया था. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में बताया था कि जम्मू कश्मीर में 105 करोड़ रुपये की लागत से ऐसी जेल तैयार की जा रही है, जहां सिर्फ आतंकियों को रखा जाएगा. यह जेल कठुआ जिले के महानपुर में तैयार की जा रही है. शाह ने इस साल की शुरुआत में इस निर्माणाधीन जेल का दौरा भी किया था. उन्होंने कहा कि कश्मीर में 105 करोड़ रुपए की लागत से आतंकवादियों के लिए एक जेल बनाई जा रही है, जिसकी सुरक्षा कोई भेद नहीं पाएगा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के प्रति सहानुभूति रखने वाले बार काउंसिल के लोगों को भी संदेश दे दिया गया है और रोजगार, पासपोर्ट एवं सरकारी ठेकों के लिए हमने ढेर सारे कदम उठाए हैं.

    5. मोहन यादव ने ली मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ, देवड़ा-शुक्ला बने डिप्टी सीएम

    उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक मोहन यादव (Mohan Yadav) मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) बन गए हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) और राज्यपाल मंगूभाई (Governor Mangubhai) की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की।

    6. लोकसभा में सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शकदीर्घा से कूदे दो शख्स; कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

    लोकसभा (Lok Sabha) की सुरक्षा (Security) में बड़ी चूक (big mistake) का मामला सामने आया है। संसद के शीतकालीन सत्र (winter session of parliament) में 10वें दिन की कार्यवाही के दौरान जब सांसद शून्यकाल में लोकमहत्व के अविलम्बनीय मुद्दों पर अपनी बातें रख रहे थे, इसी दौरान दर्शकदीर्घा से दो शख्स बारी-बारी से सदन में कूदे। अफरा-तफरी मचने के कारण सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी। सदन में पीठासीन राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही को स्थगित करने की घोषणा की। दोपहर करीब 1.01 मिनट पर यह घटना हुई। मीडिया में आई खबरों के अनुसार दो शख्स जब गैलरी से कूदे उसी समय सदन में धुआं भी उठा। अफरा-तफरी मचने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों लोगों को पकड़ा। सांसदों ने बताया कि सबसे पहले खुद सांसदों ने दोनों लोगों को पकड़ा, उनकी पिटाई की गई। इसके बाद दोनों को सदन में मौजूद सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया। खास बात ये है कि आज ही संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी है। 21 साल पहले आतंकियों ने आज ही पुराने संसद भवन पर आतंकी हमला किया था।


    7. संसद की सुरक्षा में सेंधः अब नहीं होगी दर्शक दीर्घा में एंट्री, E-Pass पर भी लग गई रोक

    संसद में अचानक बुधवार दोपहर करीब 1 बजे दो लोगों के घुस जाने और फिर वहां पर धुंएं के पटाखे छोड़ने के बाद सनसनी फैल गई. देश की सबसे सुरक्षित ईमारत में हुई इस तरीके की सेंध के बाद सभी सिक्योरिटी एजेंसियां अलर्ट पर आग गईं. इसके बाद संसद सचिवालय ने अब एक बड़ा निर्णय ले लिया है. अब संसद में दर्शक दीर्घा में अगले आदेश तक एंट्री बैन रहेगी. इसी के साथ संसद में एंट्री के लिए बनने वाले ई-पास के बनने पर भी रोक लगा दी गई है. फिलहाल ये नहीं बताया गया है कि ये रोक कितने समय के लिए लगाई गई है.

    8. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा ने शपथ ली

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ( Chhattisgarh Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने पद और गोपनीनयता की शपथ ली। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)  सहित गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ( BJP President JP Nadda), केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा (Deputy Chief Ministers Arun Sao and Vijay Sharma ) ने भी शपथ ली। शपथ लेने से पहले रायपुर स्थित अपने निवास तथा जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और स्वतंत्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साय ने राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले दो विभूतियों को नमन किया। सुबह अवंती विहार एटीएम चौक स्थित छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रणेता पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रध्दासुमन अर्पित किये।


    9. महादेव ऐप मामले में बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की मुश्किलें, ED कर सकती है पूछताछ

    दुबई में महादेव गेमिंग ऐप (mahadev gaming app in dubai) के दो में से एक प्रमोटर रवि उप्पल के पकड़े जाने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है. रवि उप्पल के पकड़े जाने के बाद अब छत्तीसगढ़ के कई राजनेताओं के नाम सामने आ सकते हैं, जिनपर पैसे लेकर महादेव ऐप को संरक्षण देने का आरोप लगा था. सूत्रों की मानें तो अब रवि उप्पल कर भारत प्रत्यर्पण के तुरंत बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. चुनाव के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब साढ़े 5 करोड़ रुपये के साथ महादेव ऐप से जुड़े असीम दास नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. असीम दास ने पूछताछ के दौरान छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव ऐप के प्रमोटर से छत्तीसगढ़ में बेटिंग ऐप चलाने के नाम पर 508 करोड़ रुपये लेने के आरोप लगाए गए थे. आरोप ये भी लगे थे कि असीम से बरामद पैसा चुनाव में इस्तेमाल के लिए हवाला के जरिए लाया गया था. ऐसे में सूत्रों की मानें तो अब छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. इसके अलावा तत्कालीन एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और भीम सिंह से पूछताछ हो सकती है.

    10. खुले में मांस बेचने पर होगी सख्ती…MP कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े निर्णय

    मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री (Chief Minister in Madhya Pradesh) का पदभार संभालते ही सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सुपर एक्टिव हो गए हो गए हैं. सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज बुधवार को ही मंत्रालय स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यभार संभाला है. कार्यभार संभालते ही उन्होंने पहला आदेश दे दिया है. इस आदेश के तहत राज्य में लाउडस्पीकर बैन (loudspeaker ban) किए गए हैं. इसके साथ ही, उन्होंने कई अन्य आदेश भी दिए हैं. इनमें खुले में मांस बेचने को लेकर गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन, हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाने के फैसले के साथ अपराधियों पर शिकंजा कसे जाने के भी आदेश दिए हैं. बता दें कि सीएम मोहन यादव ने बुधवार को मध्य प्रदेश में कार्यभार संभाल लिया है. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक की. जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए. इसमें फैसला लिया गया है कि हर जिले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे. नियमों के खिलाफ खुले में चल रहे मांस या अंडे की दुकानों पर सख्ती की जाएगी.

    Share:

    क्यों बेवजह पीटा गया निर्दोष मुस्लिम महिला को?

    Thu Dec 14 , 2023
    – आर.के. सिन्हा अभी कुछ दिन पहले की एक खबर ने लोकतांत्रिक मूल्यों में यकीन रखने वाले हरेक इंसान को उदास कर दिया होगा। खबर संभवत: आपने भी पढ़ी होगी। अगर किसी कारणवश नहीं पढ़ी तो बताना जरूरी है कि मध्य प्रदेश के जिला सीहोर में एक मुस्लिम महिला को उसके ससुराल वालों ने इसलिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved