• img-fluid

    Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने हमास को नेस्तनाबुद करने की खाई कसम

  • December 13, 2023

    गाजा (Gaza)। Israel-Hamas War: इजरायल-हमास जंग के बीच इजरायली सेना गाजा (israeli army gaza) में हमास के सुरंगों को कई दिनों से तबाह करने में जुटी है. इस बीच सेना ने एक अजीबोगरीब कदम उठाया है. अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल और एबीसी न्यूज़ ने अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया है कि गाजा में इजरायली सेना सुरंगों में समंदर का पानी भर रही है.

    इजरायली सेना ने इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायली रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी देने से इनकार कर दिया.

    [relopst]
    बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सुरंग में पानी भरने से सुरंगें तबाह हो जाएगी और भविष्य में इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, कुछ अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि इससे गाजा के शुद्ध पानी के गंदा होने का खतरा पनप रहा है. माना जा रहा है कि सुंरगों को समंदर के पानी से पूरी तरह भरने में इजरायली सेना को काफी समय लग जाएगा.

    कितना बड़ा है हमास के सुरंगों के नेटवर्क?
    हमास ने दावा किया है कि 40 किलोमीटर लंबी और 10 किलोमीटर गाजा पट्टी में उसने 500 किलोमीटर लंबी सुरंगों का नेटवर्क तैयार किया हुआ है. इन सुरंगों से बाहर निकलने के लिए स्कूल, मस्जिद में एक्सेस पॉइंट बनाए गए हैं.

    क्या हैं खतरे?
    इजरायली सेना कई बार कह चुकी है हमास ने जिन इजरायली नागरिकों को बंधक बनाया है उन्हें किसी सुरंग में छिपा कर रखा गया है. लेकिन इसके बावजूद सेना सुरंगों में पानी भर रही है. सुरंगों में समंदर का पानी भरने से कई समस्याएं आ सकती हैं. अगर सुरंगें पानी से भर जाएंगी तो हमास के लड़ाकों के साथ-साथ बंधकों की भी मौत हो जाएगी. इसके अलावा सुरंग धसने का भी खतरा रहेगा.

    Share:

    केंद्र सरकार का पूर्वोत्तर पर कितना ध्यान, सोनोवाल ने PM मोदी-केंद्रीय मंत्रियों के दौरे गिनाकर बताया

    Wed Dec 13 , 2023
    गुवाहटी। असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के नौ साल के कर्याकाल के दौरान राज्य में हुए विकास पर बात की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नौ साल के कार्यकाल में क्षेत्र के लिए अपनी गारंटी से अधिक काम किया है। असम के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved