img-fluid

Air India ने केबिन क्रू और पायलट्स के नए यूनिफॉर्म की झलक दिखाई

December 13, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। एयर इंडिया (Air India) ने मंगलवार (12 दिसंबर) को मनीष मल्होत्रा की ओर से डिजाइन की गई केबिन क्रू और पायलटों के नए यूनिफॉर्म (new uniforms) की पहल झलक दिखाई। एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए नए यूनिफॉर्म का वीडियो साझा किया है। वीडिया के अनुसार एयरलाइन की महिला केबिन क्रू सदस्य आधुनिक लुक के साथ ओम्ब्रे साड़ी पहनेंगी, जबकि पुरुष बंदगले का सूट पहनेंगे।

कॉकपिट क्रू के लिए, प्रसिद्ध डिजाइनर मल्होत्रा ने क्लासिक ब्लैक सूट डिजाइन किए हैं। एयर इंडिया का नया यूनिफॉर्म अगले कुछ महीनों में चरणबद्ध तरीके से इस्तेमाल में लायाय जाएगा। सबसे पहले इसकी शुरुआत एयर इंडिया के पहले एयरबस ए350 की सेवा में की जाएगी।



महिला केबिन क्रू यूनिफॉर्म में जटिल झरोखा पैटर्न के साथ रेडी-टू-वियर ओम्ब्रे साड़ी, ब्लाउज और ब्लेजर के साथ विस्टा (एयर इंडिया का नया लोगो आइकन) शामिल है। नए यूनिफॉर्म को नए और पारंपरिक तरीके के सम्मिश्रण के साथ पेश किया गया है।

इन रेडी टू वीयर साड़ियों को वैकल्पिक रूप से आरामदायक पैंट के साथ पहना जा सकता है। एयरलाइन ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह कदम महिला केबिन क्रू के लिए उस शैली को चुनने के लिए अधिक लचीलापन प्रदान करेगा जिसे वे सबसे अधिक पहचानते हैं। यह एक अद्वितीय ईस्ट-मीट्स-वेस्टस का अनोख लुक होगा। वरिष्ठ महिला केबिन क्रू के लिए ओम्ब्रे साड़ी ऑबर्गिन-टू-बरगंडी कलर में होगी, जिसमें ऑबर्जिन ब्लेज़र भी शामिल होगा। जूनियर महिला केबिन क्रू लाल ब्लेज़र के साथ जीवंत लाल-बैंगनी साड़ी पहनेंगी। दूसरी ओर, कॉकपिट क्रू की वर्दी विस्टा से प्रेरित प्रिंट के साथ क्लासिक ब्लैक डबल-ब्रेस्टेड सूट है।

मनीष मल्होत्रा ने इन डिजाइंस के बारे में कहा कि उनका उद्देश्य ऐसी वर्दी बनाना है जो भारत की विविध संस्कृति और परंपराओं के सार को कैप्चर करे और साथ ही एक आधुनिक और परिष्कृत रूप भी दे। उन्होंने कहा, “मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मुझे एयर इंडिया के लिए वर्दी डिजाइन करने का मौका मिला है।

Share:

इंदौर-उज्जैन संभाग में लग रही 5300 मेगावाट बिजली

Wed Dec 13 , 2023
15 दिन पहले आधी रह गई थी बिजली खपत, अब फिर फसलों को पानी देने का दौर शुरु इंदौर शहर में रोजाना 82 लाख यूनिट बिजली का हो रहा उपयोग इंदौर। रबी सीजन के दौरान मध्यप्रदेश में बिजली की खपत रिकॉर्ड स्तर पर रहती है, लेकिन नवंबर के आखिर में मावठे की बारिश के चलते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved