• img-fluid

    देश का औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में 11.7 फीसदी बढ़ा

  • December 13, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के मोर्चे अच्छी खबर है। देश के औद्योगिक उत्पादन (country’s industrial production) की वृद्धि दर (Growth rate) अक्टूबर (October) महीने में उछल कर 16 महीने (jumps to 16-month high) के उच्चतम स्तर 11.7 फीसदी (11.7 percent) पर पहुंच गई है। पिछले साल इसी अवधि में इसमें 4.1 फीसदी की गिरावट आई थी। सितंबर में इसमें महज 5.8 फीसदी की वृद्धि हुई थी।


    राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) की वृद्धि अक्टूबर, 2023 में 11.7 फीसदी की दर से बढ़ा है। यह पिछले 16 महीनों का सबसे उच्चतम आंकड़ा है। एनएसओ के मुताबिक औद्योगिक उत्पादन में विनिर्माण, खनन एवं बिजली क्षेत्रों के बढ़िया प्रदर्शन की वजह से यह तेजी आई है।

    एनएसओ की तरफ से जारी मासिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर महीने में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 10.4 फीसदी बढ़ा। खनन क्षेत्र की वृद्धि दर 13.1 फीसदी रही, जबकि बिजली क्षेत्र के उत्पादन में 20.4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले सात महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में देश का औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 6.9 फीसदी पर पहुंच गई है। पिछले साल की समान अवधि में यह 5.3 फीसदी रही थी।

    Share:

    खुदरा महंगाई दर नवंबर में उछल कर 5.55 फीसदी पर पहुंची

    Wed Dec 13 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। महंगाई के मोर्चे (inflation front) पर आम आदमी को मायूस करने वाली खबर है। खाद्य वस्तुओं के दाम में तेजी (Increase in prices of food items.) से खुदरा महंगाई दर (Retail inflation rate.) नवंबर में उछल कर तीन महीने के उच्च स्तर 5.55 फीसदी (Three-month high of 5.55 percent) पर पहुंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved