जयपुर: भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को राजस्थान (Rajasthan) का नया मुख्यमंत्री (chief minister) घोषित कर दिया गया है. विधायक दल की बैठक में उनके नाम का ऐलान किया गया. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान के साथ ही दो डिप्टी सीएम (Deputy CM) के नाम का भी ऐलान किया गया है. दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा को राजस्थान का डिप्टी सीएम बनाया गया है. इससे पहले राजस्थान पहुंचे केंद्रीय पर्यवेक्षको ने प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं से बातचीत कर उनकी राय जानी थी, इसके अलावा पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे ने भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से बातचीत की थी.
भरतपुर से आने वाले भजन लाल शर्मा लंबे समय तक संगठन में कार्यरत रहे हैं. उन्होंने लंबे समय तक प्रदेश के महामंत्री के तौर पर काम किया है. जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. इसके बाद उन्हें अब राजस्थान की कमान सौंपी गई है. सांगानेर से मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा था. वे 4 बार प्रदेश महामंत्री रहे हैं. RSS और ABVP से जुड़े रहे हैं.
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में भी भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. यहां पार्टी ने 199 सीटों में से 115 पर जीत हासिल की है. इस जीत के बाद से ही यहां सीएम को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे. यहां वसुंधरा राजे के अलावा, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत, सतीश पूनिया और राजकुमारी दीया समेत कई दावेदार थे. हालांकि विधायक दल की बैठक में हुए फैसले ने सभी कयासों और अटकलों पर विराम लगा दिया. इससे पहले मुख्य पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे ने विधायकों के साथ फोटो सेशन भी कराया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved