इंदौर। इंदौर में रंगमंच काफी मजबूत रहा है। पिछले कुछ सालों में युवाओं ने भी इसमें रूचि दिखाई है। यहां की अनेक संस्थाएं शहर में ही नहीं, वरन् बाहर भी जाकर कई बड़े नाटक का मंचन कर रही है। अब इंदौर में 45 साल पुरानी संस्था कला निकेतन के कलाकार मुंबई की संस्था फुल सर्कल क्रिएशन्स के साथ मिलकर नाटक ‘हैल्लो पापाÓ का मंचन करने जा रहे हैं। ये नाटक का मंचन संस्था 27 साल बाद कर रही है। संस्था ने शहर में आखिरी नाटक ‘एक रुका हुआ फैसला…Ó किया था।
कल इस नाटक के किरदारों ने मीडिया से बात की। इस नाटक को राकेश जोशी ने लिखा और निर्देशित किया है। इंदौर के थिएटर कलाकारों के साथ इसमें टीवी शो ‘मेडम सरÓ गुल्की जोशी (किरदार हसीना मलिक) भी इस नाटक में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। गुल्की इंदौर से ही है और कल वे भी इस नाटक के बारे में बात कर रही थीं। नाटक ‘हैल्लो पापाÓ भारत में बुजुर्गों की स्थिति, मानसिकता और उनकी समस्याओं पर है। 15 और 16 दिसंबर को ये नाटक डीएवीवी ऑडिटोरियम में खेला जाएगा। 120 मिनट के इस नाटक के कुल चार मंचन होंगे।
इंदौर मेरा शहर… इससे लगाव है मुझे
गुल्की जोशी इंदौर से ही है और कहती हैं कि मेरा इंदौर से और थिएटर से नाता गहरा है। यहां आकार हमेशा ही अच्छा लगता है। ये मेरा ही शहर से है, तो इससे लगाव होना लाजमी है। काम के लिए भले ही मुंबई में रहो, लेकिन यहां की यादें हमेशा दिल में ताजा रहती है। फिलहाल मुंबई से यहां हूं, तो यहां के खानपान को जरूर खाऊंगी। पूरी टीम के साथ हर शाम हम चार घंटे इस नाटक की प्रैक्टिस कर रहे हैं। नाटक में मैं महिला केयर टेकर ललिता के किरदार में हूं, जो काम में तो तत्पर है, लेकिन थोड़ी तीखी जुबान वाली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved