इंदौर। अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर इंदौर की जिला जेल में भी कल एक आयोजन हुआ, जिसमें प्रधान जिला न्यायाधीश सहित अभिभाषकगण और जेल अधिकारी सहित कई कैदी मौजूद रहे। जेल में रहते हुए कई कैदियों द्वारा नियमों का पालन करने और जो उन्हें काम सौंपे जाते हैं उन्हें अनुशासन के साथ पूरा करने के एवज में ऐसे कैदियों को 5 दिन सजामाफी की घोषणा भी की गई। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश बीपी शर्मा, अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर, न्यायाधीश आसिफ अहमद अब्बासी, अपर सत्र न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर मिथलेस डेहरिया, जिला विधिक सेवा अधिकारी इंदौर एडवोकेट आशीर्वाद चौरसिया, चीफ लीगल हेड डिफेंस काउंसिल एडवोकेट गौरव पालीवाल, डिप्टी लीगल हेड डिफेंस काउंसिल एडवोकेट आकाश शर्मा, असिस्टेंट लीगल हेड डिफेंस काउंसिल, जेल अधीक्षक जवाहरसिंह मंडलोई, जेल उपअधीक्षक आलोक वाजपेयी, अष्टकोण अधिकारी मनोज जायसवाल, महिला वार्ड प्रभारी सहायक अधीक्षक अर्चिता बर्ड, हेमंत नागर, सहायक अधीक्षक एवं समस्त जेल स्टाफ तथा बंदीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में विधिक सेवा अधिकारी ने बंदियों को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के स्वरूप एवं मानवाधिकारों की संकल्पना तथा विधिक सेवा के प्रावधानों से अवगत कराया।
इस अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश आसिफ अहमद अब्बासी द्वारा बंदियों को मानव अधिकारों की महत्ता बताते हुए संवैधानिक अधिकारों एवं विधिक सहायता की आवश्यकता और लीगल हेड डिफेंस काउंसिल द्वारा बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु समय-समय पर जेल में उपस्थित होकर किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला गया। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण बीपी शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में जेल में स्वच्छता, सुरम्य एवं प्राकृतिक वातावरण की प्रशंसा की गई तथा बंदियों के मानव अधिकारों पर चर्चा करते हुए उन्हें अपने दायित्वबोध तथा समाज एवं अपने परिजनों हेतु उनके कर्त्तव्यों पर भी प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन करते हुए जेल अधीक्षक जवाहर मंडलोई द्वारा जेल के बंदियों को जेल में रहते हुए अनुशासन एवं नियमों का पालन करने एवं वातावरण को स्वच्छ एवं सुरम्य बनाने हेतु बंदियों द्वारा किए जा रहे कार्यों के एवज में पांच दिवस सजामाफी की घोषणा की गई। संचालन अष्टकोण अधिकारी एवं सहायक जेल अधीक्षक मनोज जायसवाल द्वारा किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved