नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha) में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन बिल (Jammu and Kashmir Reorganization Amendment Bill) पर चर्चा के दौरान डीएमके सांसद एम मोहम्मद अब्दुल्ला (DMK MP M Mohammed Abdullah) के बयान के बाद काफी गरमा-गरमी देखने को मिली। दरअसल, डीएमके नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को निरस्त करना संघवाद पर चोट थी। ये गैर संवैधानिक था। इसी बयान के बाद सदन में काफी हंगामा शुरू हो गया। यहां तक कि सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खरगे (Congress leader Mallikarjun Kharge) और अमित शाह (Amit Shah) भी एक-दूसरे पर हमलावर हो गए।
अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को निरस्त करने का फैसला गलत था। उनके ये बोलते ही सत्ता पक्ष की तरफ से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अपनी सीट से उठते हुए कहा कि सांसद सुप्रीम कोर्ट के फैसले को गलत बता रहे हैं। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बोलना सही नहीं है। अगर न्यायपालिका ने कोई फैसला किया है तो उसे मानना चाहिए। इसी बीच, कांग्रेस सांसद के वेणुगोपाल अपनी सीट से उठते हुए कहा कि सभी को बोलने का अधिकार है। अगर सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला दिया है तो हमें भी अपनी बात कहने का हक है। उन्होंने कहा कि हमें भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना का अधिकार है। इसपर धनखड़ ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने ये फैसला दिया है और सांसद उसपर ये बोल रहे हैं ये गलत है। ये ठीक नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved