• img-fluid

    बडगोंदा के नांदेड़ ब्रिज पर सडक़ हादसा, पिता-पुत्र की मौत

  • December 11, 2023

    इंदौर। बडगोंदा थाना क्षेत्र (Badgonda police station) स्थित नांदेड़ ब्रिज (Nanded Bridge) के पास हुए सडक़ हादसे में बाइक सवार पिता और उसके दो साल के बेटे (Father and his two year old son) की मौत हो गई। बेटे की मौत हादसे के बाद मौके पर ही हो गई थी। इलाजरत पिता ने भी बाद में अस्पताल (hospital) में दम तोड़ दिया। टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश की जा रही है। बडग़ोंदा पुलिस (Police) ने बताया कि तेजाजीनगर थाना (Tejajinagar police station) क्षेत्र के कैलोद करताल के रहने वाले सुषाष पिता अमरसिंह की ससुराल कसरावद में है। सुभाष साथी मेहताब के साथ ससुराल में रह रहे दो साल के बेटे तुषार को लेने के लिए गया था। लौटते समय उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान ही तुषार की मौत हो गई थी। सुभाष और मेहताब को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था। सुभाष ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। हादसे को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल है, वहीं घायल की हालत में सुधार है।
    मां की डिलीवरी के दौरान नाना नानी के पास रहने गया था।


    बताया जा रहा है कि सुभाष की पत्नी की तीन माह पहले दूसरी डिलीवरी हुई थी, जिसके चलते वह कसरावद स्थित मायके चली गई थी। कुछ दिन पहले ही नवजात बच्चे को लेकर वह कैलोद करताल आ गई। तुषार नाना-नानी के यहीं रह गया था, जिसे लेने के लिए उसका पिता सुभाष परसों ससुराल गया था।

    Share:

    Article 370 पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जानें क्या बोले-याचिकाकर्ता, सरकार ने दिए कौन से तर्क

    Mon Dec 11 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाने के केंद्र सरकार (Central government) के निर्णय पर आज सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ (Constitution Bench of Supreme Court) ने अपना फैसला दे दिया है। कोर्ट ने कहा है कि 5 अगस्त 2019 का निर्णय वैध था और यह जम्मू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved