मतदाता सूची पुनरीक्षण 6 जनवरी से होगा शुरू, दो दिन का कैम्प भी लगेगा
इंदौर। लोकसभा चुनाव में एक केंद्र पर पांच से ज्यादा बूथ नहीं होंगे। मतदाता सूची (Voteing list) का पुनरीक्षण जहां 6 जनवरी से शुरू किया जाएगा, वहीं 13 और 14 जनवरी को दो दिन आयोग के निर्देश पर स्पेशल कैम्प (Special Camp) भी लगाए जाएंगे। हालंकि फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन 8 फरवरी तक किया जाएगा। चुनाव की तैयारियों के लिए आयोग ने जिलों से सुझाव मांगे हैं। [relost]
विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म होते ही जिला प्रशासन के अधिकारी आराम मोड में भी नहीं आ पाए थे कि अब लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। विधानसभा चुनाव में हुई गड़बडिय़ों से सीख लेते हुए लोकसभा चुनाव की तैयारियां की जा रही हैं। विधानसभा चुनाव में एक ही केंद्र पर पांच से अधिक बूथ बनाए जाने के कारण शाम छह बजे के बाद भी मतदान होता रहा और आम जनता को भीड़ का सामना करना पड़ा। इस पर संज्ञान लेते हुए इस बार आयोग ने एक मतदान केंद्र पर पांच से ज्यादा बूथ नहीं बनाए जाने की तैयारी की है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे केंद्रों की सूची तैयार कर आयोग को भेजें। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव में मूसाखेड़ी में एक परिसर में 14 बूथ थे। वहीं खजराना क्षेत्र के एक केंद्र में 10 बूथ तक थे, जिसके कारण आम जनता देर रात तक परेशान होती रही। जबकि आयोग के पूर्व में ही निर्देश थे कि एक केंद्र पर पांच से अधिक बूथ नहीं बनाए जाएं। रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के ध्यान नहीं देने के कारण एक परिसर में ही अधिक से अधिक बूथ बना दिए गए।
1 से नहीं 6 जनवरी से होगा पुनरीक्षण
मतदाता सूची में सुधार करने के बाद आयोग हर साल 1 जनवरी को नई सूची का प्रकाशन करवाता है, लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के चलते अब मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया गया है। अब 1 से नहीं 6 जनवरी से पुनरीक्षण की प्रक्रिया कराई जाएगी, जो कि 22 जनवरी तक संपन्न कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस दौरान बूथ पर जहां बीएलओ बैठेंगे, वहीं मतदाताओं के दावे-आपत्तियां भी दर्ज की जाएंगी। ज्ञात हो कि इस दौरान आयोग कैम्प लगाने की भी तैयारी कर रहा है। 13 और 14 जनवरी को कैम्प लगने के साथ ही 2 फरवरी तक दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। वहीं फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन 8 फरवरी को होगा।
तैयारियों के लिए मांगे सुझाव
आयोग ने सभी कलेक्टरों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए फिर कमर कसने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में हुई कान्फ्रेंस में उच्च अधिकारियों ने कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारियों से चुनाव के दौरान आई परेशानियों, दिक्कतों और रुकावटों पर संज्ञान लिया है। आयोग के निर्देश हैं कि सभी निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अनुभव साझा करें। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए सुझाव भी दें, ताकि चाक-चौबंद व्यवस्था की जा सके। आयोग ने कहा है कि मतदाताओं की सुविधा के लिए क्या-क्या सुविधाएं बढ़ाई जाना हैं इस पर भी संज्ञान लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved