• img-fluid

    सदर बाजार की सडक़ बनी जानलेवा, डेढ़ साल में भी नहीं बन पाई पूरी सडक़

  • December 11, 2023

    • आए दिन वाहन दुर्घटना, सडक़ के बीचोबीच खंभे और खुदी सडक़ के कारण रहवासी हैरान-परेशान

    इंदौर। पिछले डेढ़ साल से सदर बाजार से मरीमाता चौराहे तक सडक़ निर्माण कार्य चल रहा है और अब तक किसी भी हिस्से में काम पूरा नहीं हो पाया है। पूरी सडक़ भी जगह-जगह से खुदी हुई है। कुछ हिस्सों में नई सडक़ का निर्माण जारी है। रास्तेभर वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन सडक़ के बीचोबीच खंभों के कारण दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। खुदी हुई सडक़ के कारण नर्मदा और ड्रेनेज की लाइनें फूट गई हैं और रहवासी परेशानियों से सामना कर रहे हैं। राजबाड़ा से इमली बाजार चौराहे तक स्मार्ट प्रोजेक्ट के तहत सडक़ बनाने का काम तय समय में पूरा कर लिया गया, लेकिन नगर निगम जनकार्य विभाग के जिम्मे इमली बाजार से सदर बाजार होते हुए मरीमाता चौराहे की सडक़ का काम है। इसके लिए निगम ने कंपनी को ठेका देकर काम शुरू कराया था। पिछले डेढ़ साल से वहां अब तक पचास प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हुआ है।


    कई हिस्सों में अधूरे काम रहवासियों की मुसीबत बढ़ा रहे हैं। पहले लाइन के लिए सडक़ें खोदी गईं। जैसे-तैसे लाइनें बिछाई गईं। बाद में फिर कुछ दिक्कतों के चलते जगह-जगह फिर नई सडक़ खोदने का काम शुरू कर दिया गया। यह कमाल पिछले कई दिनों से चल रहा है। विद्युत मंडल ने नए पोल वहां नई सडक़ के किनारों पर लगा दिए हैं, लेकिन पुराने पोल निगम ने हटाए नहीं, जिसके कारण रात में अंधेरा होने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। रहवासियों का कहना है कि सडक़ के कारण पिछले डेढ़ साल से वे नई-नई मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। कभी नर्मदा का पानी नहीं मिलता तो कभी डे्रेनेज लाइन चोक हो रही है। इन सबके बीच खुदी सडक़ों के कारण रहवासियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा मंडराता है। अधिकारियों का कहना है कि काफी हिस्से का काम पूरा कर लिया है और बचा काम भी पूरा कर लिया जाएगा।

    Share:

    पुलिस की लापरवाही, फिरौती के लिए सात साल के बच्चे के अपहरण के सभी आरोपी छूट गए

    Mon Dec 11 , 2023
    इंदौर। पुलिस की दोषपूर्ण शिनाख्ती की कार्रवाई के चलते फिरौती के लिए सात साल के बच्चे के अपहरण के सभी छह आरोपी कोर्ट से छूट गए। 14 अप्रैल 2016 को खजराना क्षेत्र में स्कीम 134 निवासी बिल्डिंग मटेरियल व किराना का काम करने वाले कैलाश गुर्जर का सात वर्षीय पुत्र विनायक अपनी बड़ी बहन प्रज्ञा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved