इन्दौर। प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री (Chief Minister) कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस (Suspense) के बीच इंदौर सहित कई जिलों के भाजपाई तथा वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, ताकि अफसरशाही पर लगाम लग सके। वहीं कल शाम विजयवर्गीय की मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई।
चर्चा यह भी चल पड़ी कि आलाकमान शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को भी फिर से रिपीट कर सकता है और विजयवर्गीय जैसे नेता को डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है। विजयवर्गीय के नाम को लेकर पूरे प्रदेश में चर्चा है कि उनके जैसा संगठन कुशल नेता अफसरशाही पर भी लगाम लगा सकता है। विजयवर्गीय आम लोगों के कामों के प्रति संवेदनशील और सरकारी तंत्र पर लगाम कसने वाले नेता के रूप में जाने जाते हैं, इसलिए उनसे प्रशासनिक मशीनरी भी खौफ खाती है। दिल्ली दरबार से नजदीकी के कारण उन्हें प्रदेश की जवाबदारी सौंपी जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved