नई दिल्ली (New Delhi)। भारत मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता (India Free Trade Agreement (FTA) negotiations) के जरिये यूरोपीय संघ (European Union) से कुछ सूचना एवं प्रौद्योगिकी उत्पादों (आईसीटी) (Information and Technology Products (ICT)) पर डब्ल्यूटीओ आयात शुल्क विवाद सुलझाने (WTO import duty dispute resolution) का प्रयास कर रहा है।
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की विवाद निस्तारण समिति ने 17 अप्रैल को एक फैसले में कहा था कि भारत मोबाइल फोन, इंटिग्रेटेड सर्किट व ऑप्टिकल उपकरणों जैसे आईसीटी उत्पादों पर आयात शुल्क लगाकर वैश्विक व्यापार मानदंड का उल्लंघन कर रहा है। ईयू ने इन पर भारत से शुल्क रियायतों की मांग की है। भारत का कहना है कि केवल ईयू को छूट डब्ल्यूटीओ के नियमों का उल्लंघन होगा। इस पर केवल एफटीए के तहत चर्चा की जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved