img-fluid

विद्युत जामवाल की न्‍यूड फोटो देख अभिनव शुक्‍ला को आया गुस्‍सा, एक्टर को दी सलाह

December 11, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। विद्युत जामवाल (Vidhyut Jamwal)ने अपनी न्यूड तस्वीरें शेयर (share nude photos)कर जैसे हंगामा(Ruckus) दिया। तस्वीरों को देखकर लोगों (people)की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं(reactions) आईं। उन्होंने 3 तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह नदी किनारे बैठे हैं। एक में वह डुबकी लगा रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में वह पेड के नीचे मैगी बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह साल के 7-8 दिन अकेले बिताना पसंद करते हैं। इन दिनों में वह अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आते हैं और प्रकृति के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश करते हैं। अब इस पर टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला ने प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने विद्युत की आलोचना की है।


विद्युत पर भड़के अभिनव
अभिनव ने कहा कि किसी को जो भी पहनना हो या खाना हो वह उसकी पसंद है लेकिन एक जिंदा पेड़ के नीचे इस तरह से आग जलाना ठीक नहीं है। यह कैम्पिंग के भी खिलाफ है। अभिनव लिखते हैं, ‘प्रकृति से कनेक्शन अच्छी बात है। क्या खाना और क्या पहनना है यह पूरी तरह से निजी पसंद है लेकिन किसी जीवित पेड़ के बगल में आग जलाना यह प्रकृति के लिए ठीक नहीं है और कैम्पिंग/आउटडोर के खिलाफ भी है (जब तक कि जीवित रहने के लिए इसकी जरूरत ना हो)। वह पत्थर का चूल्हा बहुत प्रभावी नहीं है। अगर आपके पास 6-7 दिन है तो डकोटा की आग बहुत अच्छी होती है। मुझे लगता है बुशक्राफ को स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए।’

एक्टर्स की खास बातें
अभिनव को ट्रैवलिंग का काफी शौक है और अक्सर कैम्पिंग करते हैं। उनकी निजी जिंदगी में जल्द ही खुशियां आने वाली हैं। अभिनव पिता बनने वाले हैं। उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक प्रेग्नेंट हैं। शादी के 5 साल बाद उनके पहले बच्चे का जन्म होने वाला है। पिछले साल अभिनव वेब सीरीज ‘साइबर वार’ में दिखाई दिए थे।

विद्युत जामवाल ने 2012 में जॉन अब्राहिम की फिल्म ‘फोर्स’ से डेब्यू किया था। उनकी आने वाली फिल्म ‘क्रैक’ है जो अगले साल 23 फरवरी को रिलीज होगी।

Share:

PM मोदी आज लॉन्च करेंगे विकसित भारत @2047 वॉयस ऑफ यूथ पोर्टल

Mon Dec 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘विकसित भारत @2047: वॉयस ऑफ यूथ’ पोर्टल लॉन्च (‘Developed India @2047: Voice of Youth’ portal launched) करेंगे। इस अवसर पर पीएम देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों (vice chancellors of universities), संस्थानों के प्रमुखों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved