img-fluid

बेटी के हत्‍यारे को उम्रकैद की सजा दिलाई, पत्रकार सौम्‍य विश्‍वनाथन के पिता के 82 वर्षीय में निधन

December 10, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन (TV journalist Soumya Vishwanathan)के पिता एमके विश्वनाथन का शनिवार को निधन (death)हो गया। सौम्या विश्वनाथन की सितंबर 2008 की रात को अपने काम से लौटते समय राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में हत्या (the killing)कर दी गई थी। बेटी सौम्या के हत्यारों को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के दो हफ्ते बाद ही पिता का निधन हो गया। 82 वर्षीय एमके विश्वनाथन की उनकी बेटी के 41वें जन्मदिन के ठीक एक दिन बाद निधन हो गया।


सौम्या के हत्यारों को 25 नवंबर को दोषी ठहराया गया और उम्रकैद की सजा सुनाई गई, कोर्ट ने चार दोषियों – रवि, अमित, बलजीत और अजय को 18 अक्टूबर को दोषी पाया गया था। पांचवें दोषी, अजय सेठी को उनकी मदद करने के लिए तीन साल की जेल हुई। 18 अक्टूबर को अदालत ने रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को धारा 302, और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) प्रावधानों के तहत संगठित अपराध करने के लिए दोषी ठहराया था।

वहीं, मामले में पांचवें आरोपी अजय सेठी को धारा 411 और मकोका प्रावधानों के तहत संगठित अपराध को बढ़ावा देने, सहायता करने या जानबूझकर मदद करने और संगठित अपराध की आय प्राप्त करने की साजिश रचने के लिए दोषी ठहराया गया था।

Share:

मायावती ने भतीजे को नामित किया उत्तराधिकारी, लोकसभा चुनाव से बढ़ सकता है पार्टी में उनका कद

Sun Dec 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Bahujan Samaj Party (BSP) chief Mayawati) ने भतीजे आकाश आनंद (Nephew Akash Anand) को अपना उत्तराधिकारी (Successor) नामित किया है। वह पिछले साल से ही राजस्थान में पार्टी के मामलों के प्रभारी हैं। बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक (National Coordinator of BSP) का पद भी उनके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved