• img-fluid

    इजरायल का दावा, गाजा में लोगों को पीटकर खाना चुरा रहे हमास आतंकी

  • December 10, 2023

    गाजा (Gaza)। गाजा में इजरायली रक्षा बलों आईडीएफ और हमास (IDF and Hamas) के बीच चल रहा खूनी खेल लगातार गहराता जा रहा है। इस जंग में मरने वालों की संख्या 16 हजार पार कर गई है। सबसे ज्यादा मानवीय नुकसान (human loss) गाजा में रह रहे निर्दोष फिलिस्तीनियों को झेलना पड़ा है। मरने वालों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। हमास इस जंग में लगातार आरोप लगाता रहा है कि इजरायली सेना बड़ी क्रूरता से आम नागरिकों की हत्या कर रही है। डब्ल्यूएचओ समेत दुनिया की कई एजेंसियां भी गाजा की हालत पर चिंता जता चुके हैं। चौतरफा हमले के बीच आईडीएफ ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उसने दावा किया है कि गाजा में पहुंच रही अंतरराष्ट्रीय मदद को हमास आतंकी जबरन हड़प रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बंदूक की नोंक पर हमास आतंकी गाजा के लोगों को पीट रहे हैं और डराकर उनसे खाना और अन्य जरूरी रसद छीन रहे हैं।



    इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास आतंकवादियों पर नागरिकों की पिटाई करने और गाजा को अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मिलने वाली मानवीय सहायता चुराने का आरोप लगाया। आईडीएफ ने कहा कि हमास के लिए गाजा के लोग कुछ मायने नहीं रखते। आईडीएफ ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया। जिसमें आम लोगों को बंदूकधारियों द्वारा पीटते हुए दिखाया गया है। वीडियो में दिख रहे बंदूकधारियों के बारे में दावा किया गया है कि वे हमास के आतंकी हैं।

    एक्स पर वीडियो साझा करते हुए, आईडीएफ ने कहा, “हमास के सदस्यों ने नागरिकों को पीटा और इज़रायल द्वारा समर्थित अंतरराष्ट्रीय संगठनों से प्राप्त मानवीय सहायता चुरा ली। हमास अपने गाजावासियों पर जुल्म ढा रहा है।” आईडीएफ ने यह भी कहा कि अल-मवासी गाजा का वो इलाका है, जहां इजरायली सेना ने कोई सैन्य कार्रवाई नहीं की है। हालांकि इजरायल का दावा है कि हमास इन ठिकानों पर आम नागरिकों पर जुल्म कर रहा है और प्राप्त हो रही मानवीय सहायता को जबरन छीन रहा है।

    शनिवार को, आईडीएफ ने कहा कि हमास के आतंकवादी आईडीएफ बलों पर गोलीबारी करने के लिए बेत हनौन में स्कूल और एक मस्जिद का उपयोग कर रहे हैं। एक्स पर आईडीएफ ने लिखा, “एक बार फिर, हम देख रहे हैं कि हमास के आतंकवादी आईडीएफ बलों पर गोलीबारी करने के लिए स्कूलों और मस्जिदों का दुरुपयोग कर रहे हैं।”

    Share:

    मांसपेशियों को मजबूत बनाता है विपरीत वीरभद्रासन, कैसे जानिए आसन

    Sun Dec 10 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। मौजूदा हालात में हर व्यक्ति शारीरिक और मनोवैज्ञानिक चुनौतियों (physical and psychological challenges) पर काबू पाकर स्वस्थ रहने की चाहत रखता है। योग (Yog) सभी आयु समूहों के लिए एक लोकप्रिय हस्तक्षेप बन गया है। इसे मन और आत्मा का मिलन माना गया है जो संतुलन लाता है और शरीर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved