• img-fluid

    सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली किस्त दिसंबर और फरवरी में जारी करेगी सरकार

  • December 10, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। सोने में निवेश (invest in gold) का एक सुनहरा अवसर (A golden opportunity) है। केंद्र सरकार (Central government) दिसंबर में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) स्कीम (Sovereign Gold Bond (SGB) Scheme.) की एक किस्त जारी करेगी, जबकि फरवरी में एक अन्य किस्त जारी की जाएगी।

    वित्त मंत्रालय ने जारी एक अधिसूचना में कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की तीसरी और चौथी किस्त दिसंबर और फरवरी में जारी होगी। मंत्रालय के मुताबिक तीसरी किस्त में आप 18 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच निवेश कर पाएंगे। वहीं, चौथी किस्त 12 फरवरी से 16 फरवरी, 2024 के बीच निवेश के लिए खुलेगी।


    मंत्रालय ने फिलहाल एसजीबी के तीसरे और चौथे किस्त को जारी करने की तारीख का ऐलान किया है। स्कीम की तीसरी किस्त का इश्यू प्राइस सोने के औसत दाम के हिसाब से बाद में किया जाएगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की पहली किस्त 19-23 जून के बीच और दूसरी किस्त 11-15 सितंबर के बीच खुली थी।

    इस योजना के तहत न्यूनतम एक ग्राम सोने में निवेश किया जा सकता है, जबकि अधिकतम सीमा चार किलोग्राम तक है। वहीं, ट्रस्ट और संस्थाएं एक साल में 20 किलोग्राम सोना खरीद सकते हैं। बॉन्ड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, निर्दिष्ट डाकघरों और शेयर बाजारों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के जरिए की जाएगी।

    सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में अगर आप ऑनलाइन माध्यम से निवेश करते हैं, तो आपको इश्यू प्राइस में प्रति ग्राम 50 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इस स्कीम के तहत आप सोने में कुल आठ साल के लिए निवेश कर सकते हैं, मगर इसमें पांच साल के बाद एग्जिट लेने का विकल्प भी मिलता है।

    उल्लेखनीय है कि परंपरागत सोने की मांग और घरेलू बचत के एक हिस्से के तौर पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड शुरू हुई थी। एसजीबी की बिक्री सबसे पहले नवंबर, 2015 में शुरू की गई थी। एसजीबी में निवेश करने पर आपको प्रति वर्ष 2.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ भी मिलता है। इस ब्याज दर का भुगतान छमाही के आधार पर होता है।

    Share:

    विश्व निवेश सम्मेलन 11 दिसंबर से नई दिल्ली में होगा आयोजित

    Sun Dec 10 , 2023
    -नई दिल्ली में 27वें डब्ल्यूएआईपीए, विश्व निवेश सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत नई दिल्ली (New Delhi)। भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (India International Conference) एवं प्रदर्शनी केंद्र-यशोभूमि (Exhibition Centre-Yashobhoomi.) में 11 दिसंबर से चार दिवसीय विश्व निवेश सम्मेलन (डब्ल्यूआईसी) (Four-day World Investment Conference (WIC). का आयोजन होगा। ये अबतक का सबसे बड़ा विश्व निवेश सम्मेलन होगा। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved