बेंगलुरु । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कन्नड़ सिने अभिनेत्री लीलावती के निधन पर (Over the Demise of Kannada Film Actress Lilavati) दुख जाहिर किया (Expressed Grief) ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “ प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म हस्ती लीलावती जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। सिनेमा की एक सच्ची प्रतीक, उन्होंने कई फिल्मों में अपने बहुमुखी अभिनय से सिल्वर स्क्रीन की शोभा बढ़ाई। उनकी विविध भूमिकाएं और उल्लेखनीय प्रतिभा हमेशा याद और प्रशंसित की जाएगी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। शांति।”
कन्नड़ सिनेमा का दिग्गज अभिनेत्री लीलावती का 85 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कर्नाटक के नेलमंगला के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। एक्ट्रेस को सांस लेने में गंभीर समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लीलावती के निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। तमाम सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के निधन पर शोक जाहिर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी लीलावती के निधन पर दुख जताया है।
लीलावती ने थिएटर और फिल्मों में काम किया था। लीलावती ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु सहित 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। उनकी कई फिल्में डॉक्टर राजकुमार के साथ थीं। अभिनेत्री पिछले कई सालों से नेलमंगला में अपने एक्टर बेटे विनोद राज के साथ रह रही थीं। गौरतलब है कि लीलावती को भक्त कुंभारा, संत तुकाराम, भक्त प्रह्लाद, मांगल्य योग और मन मेच्चिदा मद्दी में शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved