• img-fluid

    ठेलेवालों से लेकर सडक़ों का अतिक्रमण हटाया

  • December 09, 2023

    निगम ने शुरू किया सडक़ मुक्ति अभियान

    इंदौर। पिछले एक सप्ताह से नगर निगम की पीली जीपों से शहर के सभी प्रमुख बाजारों में मुनादी कर ठेलेवालों को चेतावनी दी जा रही थी और कल शाम से निगम रिमूवल विभाग ने अभियान शुरू कर दिया। दस से ज्यादा प्रमुख बाजारों में अभियान चलाते हुए पचास से ज्यादा ठेले और दुकानों के बाहर रखा सामान और बोर्ड जब्त कर लिए। यह मुहिम लगातार कई क्षेत्रों में चलाई जाएगी।


    निगम का अभियान बंद होने के चलते शहर के प्रमुख बाजार के हाल बेहाल हो गए थे। सडक़ों तक कब्जे और ठेले-खोमचे के कारण रोज प्रमुख मार्गों पर यातायात का कबाड़ा हो रहा था। कई जगह तो घंटों जाम के कारण वाहन चालक परेशान भी हो रहे थे। आचार संहिता और चुनावी ड्यूटी के कारण निगम ने सारे अभियान बंद कर रखे थे। निगम ने प्रमुख बाजारों में मुनादी कर सडक़ किनारे लगाए जाने वाले ठेले-खोमचे वालों को लेकर चेतावनी देना शुरू किया था और कल शाम 4 बजे से ठेलेवालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया ।

    दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त
    कलेक्टोरेट, महू नाका से लेकर सीतलामाता बाजार, बजाजखाना चौक, खजूरी बाजार, बर्तन बाजार, इमामबाड़ा, राजबाड़ा आदि क्षेत्रों से 50 से ज्यादा ठेले और दुकानों के बाहर रखा सामान जब्त किया। दुकानों के बाहर कई लोगों द्वारा बोर्ड और पुतले टांगे जाते हैं, जिसके कारण फुटपाथ पर चलने की जगह भी नहीं बचती। अब ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा, क्योंकि कृष्णपुरा और बड़ा गणपति की नई सडक़ पर भी लाखों रुपए खर्च कर स्मार्ट सिटी ने फुटपाथ बनाए, लेकिन फुटपाथ घेरकर सामान रखा जा रहा है और पुतले भी दिनभर टंगे रहते हैं।

    Share:

    इंदौर के पास बन रही सुरंगें देखने आया देशभर के इंजीनियरों का दल

    Sat Dec 9 , 2023
    इंडियन एकेडमी आफ हाईवे इंजीनियरिंग के प्रतिनिधियों ने देखा इंदौर-अकोला हाईवे का काम इंदौर। केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अधीन काम करने वाली इंडियन एकेडमी आफ हाईवे इंजीनियरिंग (Indian Academy of Highway Engineering) ने अपने इंजीनियरों को इंदौर के पास बन रही सुरंगों का काम देखने भेजा। दो दिन उन्होंने इंदौर में रहकर इंदौर-अकोला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved